Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Rashifal 28 November 2021: प्रेम संबंधों में भावनात्मक नज़दीकियां बढ़ेंगी, मेहनत में कमी ना आने दें

मेष –

किसी प्रिय जन से मुलाकात बहुत ही लाभदायक रहेगी। आपको किसी विशेष प्रयोजन के प्रति प्रेरणा मिलेगी। प्रियजनों के साथ उपहारों का आदान-प्रदान भी रहेगा। प्रॉपर्टी संबंधी व्यवसाय में बेहतरीन दिए होने की संभावना है। सरकारी काम पूरे होंगे। युवाओं का कारोबार संबंधी प्रयास सफल रहेगा। रिश्तों को मधुर बनाए रखने में आपका योगदान सफल रहेगा। परिवारिक व्यवस्था भी सुखद बनी रहेगी। प्रेम संबंधों में भावनात्मक नज़दीकियां बढ़ेंगे। आपकी उचित दिनचर्या व खानपान आपको स्वस्थ ऊर्जावान बनाकर रखेंगे। परंतु पोलूशन और ज्यादा भीड़ वाले स्थान पर जाने से परहेज करना जरूरी है।

भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 9

वृष  –

परिवारिक तथा व्यक्तिगत कार्यों में ही दिन का अधिकतर समय व्यतीत हो जाएगा। आप सारा काम बड़े ही सरल व अच्छी तरीके से पूरा करने में समर्थ भी रहेंगे। बिजनेस में स्टाफ और कर्मचारियों की मदद मिलेगी। उत्पादन क्षमता बढ़ेगी। पिछले कुछ समय से चल रही रुकावटें दूर होंगी। दांपत्य जीवन में आपसी सामंजस्य बेहतरीन रहेगा। युवा व्यर्थ के प्रेम संबंधों में समय नष्ट करके अपना कैरियर संबंधी नुकसान कर सकते हैं। जोड़ों में दर्द अथवा पेट में गड़बड़ी जैसी समस्या बढ़ सकती है ।सर्दी से अपना बचाव रखें। तथा खान-पान को भी व्यवस्थित रखना जरूरी है।

भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 6

मिथुन –

कुछ समय आपने मनन और चिंतन में जरूर लगाएं। इससे आपका मनोबल बढ़ेगा तथा उचित मार्गदर्शन मिलेगा। कार्यक्षेत्र में अपनी लगन और मेहनत में कमी ना आने दे। व्यवसाय में रोजमर्रा के कार्य शांतिपूर्ण ढंग से पूरे होते जाएंगे। प्रेम संबंधों में नजदीकियां बढ़ेंगी। संतान पक्ष की तरफ से कोई सुखद समाचार भी मिलने से परिवार में खुशनुमा वातावरण रहेगा। इस समय कफ कोल्ड की समस्या से बचने के लिए सर्दी से अपना बचाव रखें। साथ ही वाहन का भी उपयोग सावधानी पूर्वक तरीके से करना जरूरी है।

भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 5

कर्क –

 चुनौतियां सामने आएगी परंतु आप योग्यता द्वारा उसका निराकरण भी शांतिपूर्ण तरीके से कर लेंगे। धन लाभ की उचित संभावनाएं हैं।  कार्यक्षेत्र में आंतरिक व्यवस्था में सुधार होगा। काम ज्यादा होने से ओवर टाइम करना पड़ेगा। इनकम भी बढ़ेगी। सहयोगियों के साथ आपसी तालमेल और समझौते से चलने मैं फायदा रहेगा।   किसी खास व्यक्ति अथवा मित्र की सलाह से आपकी परेशानियां काफी हद तक दूर होंगी। दंपत्ति जीवन सुखद रहेगा परंतु प्रेम संबंधों के मामले में सावधान रहें, गलतफहमियां हो सकती हैं , नसों में खिंचाव रहेगा। साथ ही पीठ दर्द तथा सीने में दर्द जैसी परेशानी महसूस होगी। व्यायाम और योगा पर भी ध्यान दें।

भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 2

सिंह –

उलझा हुआ या उधार दिया पैसा मिल हो सकता है। योजनाएं जो काफी समय से रुकी हुई थी उन्हें कार्य रूप में परिणत करने का उचित समय है। कार्यक्षेत्र में दिल की बजाय दिमाग से फैसले लें। भावुकता में गलत फैसले ले सकते हैं। हालांकि राजकीय कार्य निर्विघ्न पूरे होंगे। अत्यधिक व्यस्तता की वजह से घर परिवार पर उचित समय नहीं दे पाएंगे। युवा वर्ग रोमांस जैसी गतिविधियों में समय व्यर्थ ना करें। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु शारीरिक और मानसिक थकान को दूर करने के लिए किसी शांतिपूर्ण जगह में कुछ समय अवश्य व्यतीत करें। कुछ समय मेडिटेशन में भी जरूर लगाएं।

भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 1

कन्या –

योजनाबद्ध तरीके से आप किसी विशेष काम को पूरा करने में समर्थ रहेंगे। आर्थिक पक्ष संतोषजनक रहेगा। काम और परिवार के बीच संतुलन रखने से उचित व्यवस्था रहेगी। अगर कोई परिवारिक प्रॉपर्टी संबंधी मतभेद चल रहा है तो अपने गुस्से व आवेश पर काबू रखें। भावनाओं में आकर कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय ना ले। पति-पत्नी आपसी सामंजस्य द्वारा घर की अवस्था को उचित बनाकर रखेंगे। प्रेम संबंधों में भावनात्मक लगाव और अधिक बढ़ेगा। स्वास्थ्य उत्तम बना रहेगा। ब्लड प्रेशर तथा डायबिटिक लोग अपना नियमित जांच अवश्य करवाते रहें।

भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 5

तुला –

राजनीतिक क्षेत्र में रुचि रखने वाले लोगों के लिए पद प्रतिष्ठा की प्राप्ति के योग बने हुए हैं। फोन या मीडिया के माध्यम से कोई खुशनुमा समाचार मिलेगा। दोपहर बाद ग्रह स्थिति कुछ प्रतिकूल होती नजर आ रही है। कोई व्यक्तिगत चिंता रह सकती है। जिसकी वजह से अपने आप को असहाय व अकेला महसूस करेंगे। कार्यक्षेत्र में पार्टनरशिप संबंधी मामले में विवाद को बढ़ने ना दें। आप के कड़े, कठोर व महत्वपूर्ण निर्णय कार्यक्षेत्र में उचित व्यवस्था बनाकर रखेंगे। घर में किसी धार्मिक आयोजन की भी योजना बनेगी। किसी पारिवारिक अविवाहित सदस्य के विवाह संबंधी रिश्ता भी आ सकता है। लव अफेयर्स के मामले में आप लकी रहेंगे। अपने व्यक्तिगत समस्याओं की वजह से तनाव लेने की बजाय उनका हल ढूंढने का प्रयास करें। क्योंकि इसका नकारात्मक असर आपकी मानसिक स्थिति पर भी पड़ सकता है।

भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 6

वृश्चिक –

ग्रह स्थिति सकारात्मक बनी हुई है।लक्ष्यों के प्रति प्रयासरत रहना आपको सफल बनाएगा। इस समय किसी रिश्तेदार से संबंधित चल रहे विवाद समाप्त होंगे तथा संबंधों में भी मधुरता आएगी। व्यवसायिक गतिविधियों में व्यस्तता रहेगी। अधिकारियों और राजनीतिक लोगों से तालमेल बैठाकर अपना काम निकालने में सक्षम रहेंगे।  भाइयों के साथ संपत्ति अथवा बंटवारे संबंधी विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से हल करने का प्रयास करें। बहुत समय बाद किसी नजदीकी मित्र के मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। खानपान व्यवस्थित रखें। गैस तथा अपच की समस्या परेशान कर सकती हैं। जिसकी वजह से सिर दर्द भी रहेगा।

भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 9

धनु  –

अपने लक्ष्य के प्रति समर्पण व एकाग्रता आपको और आगे लेकर जाएगी। लोग आपकी योग्यता के कायल हो जाएंगे। खाली समय का उपयोग आप अपने किसी रुचि संबंधी कार्य तथा साहित्य को पढ़ने में व्यतीत करें। जल्दबाजी और लापरवाही में लिए गए निर्णय आर्थिक नुकसान दे सकते हैं।जमीन ज्यादा के संबंधी मामलों में भी कुछ नुकसान या झगड़ा होने की आशंका है।  परिवार में चल रही कोई परेशानी को दूर करने में आपसी सामंजस्य रखना जरूरी है। हालांकि पारिवारिक वातावरण सुखद बना रहेगा। व्यर्थ की प्रेम प्रसंगों में समय बर्बाद ना करें। बहुत अधिक मेहनत करने की वजह से शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोरी महसूस करेंगे। कुछ समय सकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों के सानिध्य में भी व्यतीत करें। तथा प्रकृति को निहारना भी आप को सुकून रहेगा।

भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 3

मकर –

दिन कुछ मिले-जुले प्रभाव वाला व्यतीत होगा। परंतु आप सकारात्मक दृष्टिकोण और किसी अनुभवी व्यक्ति के स्नेह और सानिध्य से दिन को व्यवस्थित बना लेंगे। आर्थिक निवेश संबंधी निर्णय काफी सोच-विचार के बाद ले। मन में किसी बात को लेकर निराशा और नकारात्मक विचार उत्पन्न हो सकते हैं। व्यवसायिक दिक्कतें आने पर कानूनी सलाहकार से विचार विमर्श करना उचित रहेगा। इस वक्त वर्तमान गतिविधियों पर ध्यान दें। नया काम शुरू करने के लिए समय अनुकूल नहीं है। परिवार के साथ मनोरंजन, डिनर आदि का प्रोग्राम बनाना आपको मानसिक सुकून देगा। पति-पत्नी के संबंध भी मधुर रहेंगे। इस समय अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। तनाव की वजह से कोई शारीरिक परेशानी बढ़ सकती है। मेडिटेशन और योगा इसका उचित इलाज है।

भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 8

कुंभ –

किसी नजदीकी संबंधी की समस्याओं को सुलझाने में आप की विशेष भूमिका रहेगी। तथा आपकी योग्यता व काबिलियत समाज के सामने आएगी। सोशल मीडिया ,व्हाट्सएप आदि को इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन ना करें, अन्यथा आप मुसीबत में पड़ सकते हैं। साझेदारी संबंधी व्यवसाय में एक दूसरे के प्रति पारदर्शिता रखना जरूरी है। संबंध बिगड़ सकते हैं। प्रॉपर्टी, शेयर्स आदि जैसे कामों में निवेश के लिए समय अनुकूल है। जीवनसाथी का सहयोग आपको तनाव से मुक्त रखेगा। विपरीत लिंगी व्यक्तियों से व्यवहार करते समय अपने आत्मसम्मान का भी ध्यान रखें। जोड़ों से संबंधी दर्द की समस्या से बचने के लिए सर्दी से अपना बचाव रखना जरूरी है। तथा व्यवस्थित दिनचर्या रखना भी जरूरी है।

भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 8

मीन –

दिन का ज्यादातर वक्त शौक पूरा करने में बीतेगा। इससे रोजमर्रा के तनाव से सुकून मिलेगा। परिवारिक व्यवस्था बनाए रखने में घर के सभी सदस्य मिलजुल कर योजनाएं बनाएंगे। ध्यान रखें कि किसी प्रतिद्वंदी की मदद से बनते कार्यों में विघ्न बाधाएं भी आ सकती हैं। बच्चों की संगति और गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें। पारिवारिक वातावरण सुखद और खुशनुमा बना रहेग। विवाहेत्तर प्रेम संबंधों को उपजने ना दे। वरना इस वजह से घर की सुख शांति भंग भी हो सकती है। मानसिक रूप से स्ट्रांग बने रहने के लिए मेडिटेशन ध्यान आदि पर भी समय अवश्य लगाएं। अपना इम्यून सिस्टम मजबूत रखना जरूरी है।

भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 3

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट