Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मप्र अंडर-19 टी-20 क्रिकेट टीम में रैपुरा की बेटी का चयन, पिछले तीन साल से MP की अंडर-19 क्रिकेट टीम में कर रही प्रदर्शन

कटनी। जिले के छोटे से गांव तेवरी समीप रैपुरा की बेटी क्रिकेट खेल में लगातार बेहतर प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रही है। हम बात कर रहे हैं मुस्कान विश्वास पिता पलाश विश्वास की। बेटी का चयन मध्यप्रदेश की अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ है। बेटी ने बतौर ऑल राउंडर टीम में जगह बनाई है।

जिला क्रिकेट संघ सचिव राजेश डेविड ने बताया कि सितंबर माह में वडोदरा में प्रतियोगिता होने जा रही है। 4 टीमों के बीच मुकाबला होगा। टी-20 प्रतियोगिता में अंडर-19 मध्यप्रदेश क्रिकेट टीम में कटनी की प्रतिभावन खिलाड़ी मुस्कान विश्वास का चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता वडोदरा में 6 से 9 सितंबर तक खेली जाएगी।

अंडर-19 टी-20 टीम टूर्नामेंट में प्रतिभागिता करेगी

जानकारी के अनुसार वडोदरा में टी-20 के पहले प्रैक्टिस मैच होंगे। पहला मैच 4 सितंबर को खेला जाएगा। मध्यप्रदेश टीम का पहला मैच वडोदरा के विरुद्ध होगा। उसके बाद अंडर-19 टी-20 टीम टूर्नामेंट में प्रतिभागिता करेगी। इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए मप्र के 18 खिलाडिय़ों का दल रवाना होगा। मुस्कान का टीम में चयन होने पर विधायक संदीप जायसवाल, जिला क्रिकेट संघ के राय प्रताप सिंह, राजेश डेविड आदि ने कहा कि गांव की प्रतिभा शहर का मान प्रदेश व राष्ट्रीय पर बढ़ा रही है। बेटी ने गांव से प्रतिदिन 15 किलोमीटर का सफर तय कर पढ़ाई के साथ फारेस्टर प्लेग्राउंड में बच्चों के साथ प्रैक्टिस की और आज मप्र क्रिकेट टीम में हिस्सा बनी है।

फाइनल मैच एमपी और उत्तराखंड के बीच हुआ था

बता दें कि मुस्कान विश्वास पिछले तीन साल से मध्यप्रदेश की अंडर-19 क्रिकेट टीम में प्रदर्शन कर रही हैं। जयपुर में पिछले वर्ष अंडर-19 वन-डे टूर्नामेंट हुआ था। जिसमें एमपी फाइनल तक पहुंची थी। फाइनल मैच एमपी और उत्तराखंड के बीच हुआ था। इस टीम में गांव की बेटी मुस्कान ने बतौर ऑल राउंडर बेहतर प्रर्दशन किया। इसके अलावा विशाखापटनम में अंडर-19 के लीग मैच आदि भी खेल चुकी हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट