Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्रवेश द्वार पर स्थापित होंगे राम स्तंभ, श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भोजन व्यवस्था शुरू हुई

अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्रवेश द्वार पर स्थापित होंगे राम स्तंभ

अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए श्रीराम मंदिर सहित पूरी अयोध्या को भव्य और अनोखे अंदाज में सजाया जा रहा है। 

अयोध्या में श्रीराम मंदिर की तैयारिया जोरो पर है विभिन्न पथों पर राम स्तंभ स्थापित किए जाएंगे। यह स्तम्भ श्रद्धालुओ को पौराणिक श्रीराम की नगरी में पहुंचने का अहसास दिलाएंगे । प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि को जोड़ने वाले रामपथ के एंट्री प्वाइंट सहादतगंज में खासतौर से राम स्तंभ को सजाया जाएगा।

शनिवार को कमिश्नर ने रामपथ को आकर्षक बनाने जाने वाले विभिन्न कार्यों जैसे स्मार्ट स्ट्रीट लाइट के पोल, राम स्तंभ, आकर्षक प्रवेश द्वारों, भित्ति चित्रों आदि के लिए चयनित स्थलों का निरीक्षण किया।

अयोध्या में विभिन्न पथों पर लगभग 25 राम स्तंभ स्थापित किए जाएंगे। इन स्तंभों को इस प्रकार आकर्षक ढंग से डिजाइन किया गया है की ये स्तम्भ वही पौराणिक भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में प्रवेश का अहसास कराएंगे।

श्री राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक शनिवार को शाम संपन्न हुई। बैठक में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी पर मंथन हुआ। शनिवार को मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने जिले के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर यह जाना कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर अयोध्या नगरी कितनी तैयार है। उन्होंने अधिकारियों से अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी ली ।

शुरू हुई सीता रसोई से निशुल्क भोजन व्यवस्था

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से शनिवार से सावन मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भोजन-की भी व्यवस्था शुरू कर दी गई है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा ने बताया कि श्री राम जन्म भूमि पथ पर सुग्रीव किला के पास बनाए गए कैंप कार्यालय पर सीता रसोई का शुभारंभ शनिवार से किया गया है। जिसमें श्रधालुओ को निशुल्क भोजन मिलेगा |

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट