Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Rail Alert: आज से 3 सितंबर तक रद्द रहेंगी 20 ट्रेनें, कहीं आप भी रक्षाबंधन पर यात्रा से न चूक जाएं

Rail Alert: आज से 3 सितंबर तक रद्द रहेंगी 20 ट्रेनें, कहीं आप भी रक्षाबंधन पर यात्रा से न चूक जाएं

Train Cancel: भारतीय रेलवे (Indian Rail way) ने 20 ट्रेनों को रद्द (trains canceled) कर दी है। आज से 3 सितंबर तक इन ट्रेनों का परिचालन नहीं किया जाएगा। रेलवे के मुताबिक डेवलपमेंट एवं मेंटेनेंस काम की वजह से ट्रेनों को रद्द किया गया है। गौरतलब है कि रेलवे (Rail way) ने चार दिन पहले भी ट्रेनों को कैंसिल किया था। इन ट्रेनों के रद्द होने से रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के त्योहार पर भाइयों को बहनों एवं बहनों को भाइयों की कलाई पर राखी बांधन में परेशानी आ सकती है। रेलवे (Rail way) ने 2 सितंबर तक कई ट्रेनों को रद्द किया है। वहीं कुछ ट्रेनों का 3 सितंबर तक परिचालन नहीं किया जाएगा।

2 सितंबर तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें (Rail)

ट्रेन नंबर 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल, 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल, 08739 शहडोल–बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल, 08729 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल, 08701 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल, 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल, 07805 गोंदिया-कंटगी डेमू पैसेंजर स्पेशल, 07806 कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल, 07809 गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल, 08714 इतवारी- बालाघाट मेमू पैसेंजर स्पेशल, 08715 बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल,
08806 गोंदिया-वड़सा मेमू पैसेंजर स्पेशल।

Rail Alert: आज से 3 सितंबर तक रद्द रहेंगी 20 ट्रेनें, कहीं आप भी रक्षाबंधन पर यात्रा से न चूक जाएं

3 सितंबर तक नहीं चलेंगी ये ट्रेनें (Rail)

ट्रेन नंबर 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल, 08730 डोगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल, 07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल, 08808 वड़सा-चान्दा फोर्ट मेमू पैसेंजर स्पेशल, 08805 चान्दा फोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल, 08723 डोगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल, 08724 गोंदिया – रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट