Mradhubhashi
Search
Close this search box.

महंगाई के खिलाफ उतरी प्रजातांत्रिक पार्टी, रैली निकाल कर सौंपा ज्ञापन

आष्टा। कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण पहले ही जहाँ लोग आर्थिक तंगी से गुज़र रहे है। वहीं लगातार बढ़ती महंगाई से लोगों की मुसीबत और बढ़ा दी है। इसी को देखते हुए मध्य प्रदेश के आष्टा में प्रजातांत्रिक पार्टी के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया गया।

गुरुवार सुबह आष्टा में प्रजातांत्रिक पार्टी के बैनर तले एक विशाल रैली आयोजित हुई। इस रैली में कार्यकर्त्ता हाथों में तख्ती लिए सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए नज़र आए। इस मौके पर प्रजातांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल सिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा की बीजेपी सरकार किसान विरोधी सरकार है, आज किसान फांसी लगाने को मजबूर है, पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे है। इस तानाशाही सरकार को उखाड़ कर फेंकना है। इस उद्बोधन के बाद बढ़ती महंगाई को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा है।

मृदुभाषी के लिए आष्टा से शेख आरिफ की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट