Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पश्चिम बंगाल के 24 परगना में भारी संख्या में आरएएफ तैनात, भाजपा-टीएमसी कार्यकर्ताओं में भिड़ंत, दफ्तर जलाए, गाड़ियां फूंकीं

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के दक्षिणी 24 परगना जिले के होटुगंज इलाके में शनिवार को तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। ये झड़प उस दिन हुई जब बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी उसी जिले के डायमंड हार्बर में रैली कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि तृणमूल कांग्रेस के एक दफ्तर में तोड़फोड़ की गई है और वहां खड़ी मोटरसाइकिलों में आग लगा दी गई है।

प. बंगाल में जारी है हिंसा का दौर भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प  | NewsTrack Hindi 1

अधिकारियों ने बताया है कि इलाके में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) को तैनात किया गया है। उधर, शनिवार को ही पश्चिम बंगाल के पुरबा मेदिनीपुर जिले में तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी की रैली स्थल के पास हुए विस्फोट में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह घटना कोंटाई शहर से 1.5 किलोमीटर दूर भूपतिनगर इलाके के अर्जुननगर के ब्लॉक 2 में हुई, जहां टीएमसी की राष्ट्रीय महासचिव बनर्जी का जनसभा स्थल था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट