Mradhubhashi
Search
Close this search box.

15 अप्रैल से आयुष्मान कार्ड वालों का इलाज नही करेंगे प्रायवेट हॉस्पिटल

15 अप्रैल से आयुष्मान कार्ड वालों का इलाज नही करेंगे प्रायवेट हॉस्पिटल

एक तरफ मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस एक बार फिर से दस्तक दे रहा है तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के प्राइवेट अस्पतालों ने 15 मार्च से आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज पूरी तरह से बंद करने का ऐलान किया है प्राइवेट अस्पताल संचालकों का कहना है कि पिछले 1 साल से आयुष्मान योजना के अंतर्गत हो रहे मरीजों के इलाज का पैसा सरकार ने नहीं दिया है जिसके चलते अस्पताल करोड़ों रुपए की उधारी सेल रहे लगातार गहराता आर्थिक संकट के बीच अब प्राइवेट अस्पताल संचालकों ने आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज ना करने का फैसला लिया है

इसके साथ ही यूनाइटेड प्राइवेट हॉस्पिटल्स डॉक्टर्स एसोसिएशन ने सरकार के सामने तीन मांगें भी रखी हैं। अस्पताल संचालकों की पहली मांग 31 मार्च 2023 तक के सभी बिलों का बिना देरी किये भुगतान किया जाए। एसोसिएशन की दूसरी मांग है की आयुष्मान निरामय कार्ययोजना समिति में अफिकरियों के साथ प्रायवेट डॉक्टर्स को भी प्रतिनिधित्व दिया जाए। एसोसिएशन की तीसरी मांग है कि आगे से 30 दिनों के अंदर आयुष्मान योजना के अंतर्गत इलाज का भुगतान कर दिया जाए।

एसोसिएशन के संयोजक डॉ जे पी पालीवाल ने बताया कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत अभी प्रायवेट अस्पतालों के करीब 600 से 900 करोड़ रुपये का भुगतान बकाया है। और हर रोज़ करीब 4 हज़ार मरीजों का इलाज किया जा रहा है। डॉ पालीवाल ने कहा कि अगर 15 अप्रैल तक समस्याओं का निराकरण नही किया गया तो 600 से ज्यादा प्रायवेट अस्पताल आयुष्मान योजना के हितग्राहियों का इलाज पूरी तरह से बंद करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट