Mradhubhashi
Search
Close this search box.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जाएगे अजमेर-पुष्कर, चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा और रहेगी निगरानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जाएगे अजमेर-पुष्कर, चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा और रहेगी निगरानी

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अजमेर और पुष्कर जाएगे । मोदी वायुसेना के हेलीकॉप्टर से दोपहर 3 बजे पुष्कर में अस्थाई हेलीपेड पर पहुंचेंगे। वे प्रजापिता ब्रह्माजी के मंदिर में मंत्रोच्चार से पूजा-अर्चना और दर्शन करेंगे। यहां उनका करीब 20 मिनट का कार्यक्रम है।

पुष्कर सरोवर में पूजन का फिलहाल कार्यक्रम नहीं है, लेकिन प्रशासन ने इसके बंदोबस्त किए हैं। इसके बाद मोदी शाम करीब 4.15 बजे अजमेर की कायड़ विश्राम स्थली पहुंचेंगे। वे यहां जनसभा को संबोधित करेंगे। मंगलवार को प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर रिहर्सल की गई। उनकी अजमेर और पुष्कर आगमन की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। एसपीजी सहित पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा और निगरानी रहेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जाएगे अजमेर-पुष्कर, चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा और रहेगी निगरानी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जाएगे अजमेर-पुष्कर, चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा और रहेगी निगरानी
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट