//

कंजरों पर काबू पाने के लिए पुलिस का मास्टरप्लान

पुलिस चोकी

आष्टा. समाज में कई बार कानून व्यवस्था बिगड़ जाती है, असामाजिक तत्व काबू से बाहर आकर उपद्रव मचाने लगते है। ऐसे हालातों में प्रशासन बदमाशों पर नकेल कसने के लिए ज़मीनी स्तर पर कई नए-नए कदम ऊठता है। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के आष्टा में देखने को मिला है।

आष्टा खड़ी जोड़ पर पार्वती थाना क्षेत्र में सहायता केंद्र बनने से पुलिस को कार्यवाही करने के लिए एक चौकी मिल गई है। बता दे जावर जोड़ से लगाकर घड़ी जोड़ तक कंजरो का आतंक रहता है। जिस पर लगाम लगाने के लिए यह कदम उठाया गया है। गौरतलब है की इस क्षेत्र में रात के समय कंजरों का ज़्यादा आतंक देखने को मिलता है। जिस पर काबू पाने ले लिए पुलिस मुस्तैद नज़र आ रही है।

आष्टा से मृदुभाषी के लिए शेख आरिफ की रिपोर्ट