Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पब्जी खेलने के लिए मोबाइल लुटने वाले नाबालिग बच्चों को पुलिस ने पकड़ा

इंदौर। देश में पबजी गेम की दिवानगी इस कदर हो गई है कि बच्चे अब चोरी तक करने लगे है। इंदौर में ऑनलाइन गेम पबजी खेलने के लिए दो लड़के लूट करने लग गए। वे महिलाओं को ज्यादा निशाना बनाते थे, ताकि उन्हें खतरा कम रहे। पुलिस ने दोनों को पकड़ा है। पूछताछ के लिए बताए कि ग्रुप में पबजी खेलने के लिए महंगे मोबाइल की जरूरत थी, इसलिए उन्होंने खरीदने के लिए पहली लूट की थी। इसके बाद आदत बन गई। अपने शौक पूरा करने के लिए वे लूटपाट करना शुरू कर दिया।

बतादें कि आरोपियों ने लूट में मिले रुपयों से ब्राडेंड कपड़े, जूते और अन्य सामान खरीद लिया। आरोपियों ने बताया कि उन्हें पबजी खेलने का शौक है। इस कारण महंगे मोबाइल होना जरूरी है। पहली बार हुई लूट महंगे मोबाइल खरीदने के लिए किया था। बाद में इसे अपनी आदत बना ली। दोनों नाबालिगों ने छह महीने पहले बाणगंगा में युवती के साथ लूट की थी। इसके बाद से दोनों लूटपाट करने लगे थे। एक नाबालिग बाणगंगा इलाके मजदूर परिवार से, जबकि दूसरे के पिता की इंदौर के श्रीनगर में दुकान है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह भंवरकुआं से विजय नगर की बीच सुबह 10 से 12 बजे और शाम 6 से 10 बजे के बीच घूमते थे। इस दौरान लूट की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपियों ने विजय नगर, पलासिया, सयोगितागंज, भंवरकुआं में एक दर्जन वारदातें कीं। वह बाइकों का नंबर भी बदल लेते थे। आरोपियों के कई जगह सीसीटीवी फुटेज आए थे, जिनके बाद उनकी पहचान हो गई थी।

विजयनगर टीआई तहजीब काजी के मुताबिक गुरुवार को एमआईजी और बाणगंगा इलाके के 16 और 17 साल के दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। दोनों कई थानों में एक दर्जन लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। आरोपियों से लूट के 5 मोबाइल, 2 बैग, 2 हजार रुपए, 4 बाइक भी जब्त हुई हैं। दो बाइक आरोपियों के हैं, जबकि दो चोरी के हैं। इनके दो-तीन साथी और भी हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट