Mradhubhashi
Search
Close this search box.

15 अक्टूबर से विदेशी पर्यटकों को वीजा, रेलवे में यात्रियों को अभी नहीं मिलेगी रियायत

नई दिल्ली। देश में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ने के साथ ही अब सरकार विदेशी पर्यटकों पर ध्यान केंद्रित करने जा रही है। गृह मंत्रालय ने कहा है कि चार्टर्ड विमानों से भारत आने वाले विदेशी पर्यटकों को नए वीजा देने का काम 15 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा। इसी तरह चार्टर्ड विमानों के बजाए दूसरे विमानों से भारत आने वाले विदेशी यात्रियों को नए वीजा 15 नवंबर से दिए जाएंगे। दोनों ही मामलों में विदेशी यात्रियों को कोरोना गाइडलाइंस का पूरी तरह पालन करना होगा।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कोरोना वायरस की साप्ताहिक संक्रमण दर पिछले सप्ताह घटकर 1.68 पर आ गई। इससे पूर्व यह 5.86 फीसदी थी। महामारी की चुनौती अब भी कायम है। हमें अक्तूबर से दिसंबर तक तीन माह सतर्क रहना होगा.

रेल मंत्रालय ने बढ़ाई कोविड-19 गाइडलाइंस

कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार भले ही कम हो गई हो, लेकिन रेल मंत्रालय यात्रियों को अभी किसी प्रकार की रियायत देने नहीं जा रहा है। यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर रेल मंत्रालय ने कोरोना वायरस दिशा-निर्देशों को छह महीने के लिए या अगले निर्देश तक बढ़ा दिया है। रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, रेलवे परिसर और ट्रेनों में बिना मास्क के पकड़े जाने पर 500 रुपए तक का जुर्माना लग सकता है।

त्योहार का मौसम शुरू हो गया है और अपने गृहनगर जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है। ऐसे में रेलवे कोई कोताही नहीं बरतना चाहता, जिससे कोरोना के मामले बढ़ें। इसी के मद्देनजर रेलवे सख्ती से कोरोना दिशा-निदेर्शों का पालन सुनिश्चित कराना चाहता है। इसी साल अप्रैल में भारतीय रेलवे ने स्टेशनों पर मास्क पहने जाने को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया था। इसके तहत रेलवे परिसर में या ट्रेन के अंदर मास्क न पहनने पर 500 रुपये का जुमार्ना लगाए जाने का प्रावधान किया गया था। भारतीय रेलवे ने उस दिशा-निर्देश को अगले छह महीने के लिए बढ़ा दिया था।

ट्रेनों के फेर बढ़ाए

त्योहार के मौसम में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए हैं। मुंबई रूट पर सबसे अधिक यात्री होते हैं, इसे देखते हुए रेलवे ने मुंबई रूट पर चल रहीं 18 त्योहार स्पेशल ट्रेनों के फेरे 31 मार्च 2022 तक बढ़ा दिए हैं। दरभंगा, मंडुआडीह, लखनऊ, गोरखपुर से कानपुर होकर मुंबई आने जाने वाली यह सभी ट्रेनें मुंबई के लिए चलाई जा रही हैं। इन सभी ट्रेनों के फेरे 31 अक्टूबर को समाप्त हो रहे थे। यात्रियों की बढ़ती भीड़ के मद्देनजर ट्रेनों के फेरे पांच माह के लिए बढ़ाए गए हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट