Mradhubhashi
Search
Close this search box.

लाखों की अवैध शराब ले जा रहे तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गुना। गुना पुलिस राजस्थान और उड़ीसा से होने वाले तस्करी के कारोबार की कमर तोडऩे में जुटी हुई है। मंगलवार दोपहर गुना की धरनावदा पुलिस ने राजस्थान से मुखबिर की सूचना पर एक तूफान गाड़ी से 18 पेटियों में भरी हुई 155 लीटर अवैध शराब बरामद की है।

गुना जिले में इस समय ऑपरेशन शिकंजा चलाया जा रहा है। यह अभियान नशा के कारोबारियों की धरपकड़ के लिए शुरु किया गया है। तस्करों को भी अभियान के बारे में अच्छी तरह पता है। इसके बावजूद उनके हौंसले इतने बुलंद हैं कि पुलिस की कड़ी निगरानी के बावजूद वह जोखिम ले रहे हैं या यूं कहें कि पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। मंगलवार को जिले की धरनावदा पुलिस ने छबड़ा की ओर से आ रही तूफान गाड़ी रोककर तलाशी ली तो उसमें से 18 पेटियों में अंग्रेजी शराब देखकर पुलिस के होश उड़ गए। इस दौरान वाहन चला रहे चालक बलराम मीना ने भागने का प्रयास किया, जिसे पकड़ लिया गया। पकड़ी गई शराब ट्रिपल एक्स, रॉयल, ब्लैक जैगुआर जैसी नामी कम्पनियों की हैं। जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपए से ज्यादा आंकी गई है।

गुना से मृदुभाषी के लिए राघवेंद्र शर्मा की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट