Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में पुलिस ने एक फर्जी एसआई को किया गिरफ्तार, आरोपी के पास से फर्जी कार्ड भी बरामद किए

इंदौर। इंदौर में पुलिस ने एक फर्जी एसआई को गिरफ्तार किया है, जो कि क्षेत्र में ही रहने वाली युवती से सगाई कर उसके परिवार से लाखों रुपये भी ठग चुका है फिलहाल पुलिस फर्जी एसआई से पूछताछ कर रही है।

इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती की शिकायत पर पुलिस ने फर्जी एसआई बन कर रौब झाड़ने वाले बदमाश रवि को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रवि के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि करीबन 2 वर्ष पहले उसकी सगाई एक युवती के साथ हुई थी, जब वह अपने आप को सिपाही बताता था और सगाई के कुछ माह बाद वह स्वयं को एसआई बताने लगा।

एक दिन उसने अचानक से युवती के जन्मदिवस पर एसआई की वर्दी पहनकर युवती के घर पहुंचा लेकिन युवती के परिजनों को शक हुआ और फिर छानबीन शुरू की गई छानबीन में युवक का फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। फिलहाल युवक पुलिस की गिरफ्त में है।

बतादें कि उसके पास से कई फर्जी तरीके से बने हुए कार्ड भी बरामद किए हैं। फिलहाल पकड़ाए फर्जी एसआई के मोबाइल फोन की भी जांच की जा रही है और आने वाले दिनों में उसके द्वारा किए गए धोखाधड़ी सहित अन्य कई मामलों के खुलासे होने की संभावना है।

इंदौर से मृदुभाषी के लिए चंकी बाजपेई की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट