Mradhubhashi
Search
Close this search box.

PMGKAY: 3 लाख 77 गरीबो को मुफ़्त अनाज मिलने से चेहरे खिले | अब सरकार की घोषणा 2028 तक मुफ्त राशन

PMGKAY

PMGKAY: 845 दुकानों से 16 लाख सदस्यों को मिल रहा है लाभ ,प्रतिमाह 1615 गेहूं तो 2721 मीट्रिक टन चावल का हो रहा वितरण

PMGKAY: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जिले के गरीबों को प्रतिमाह मुफ्त में मिलने वाला अनाज अब इन्हें हर माह 2 किलो गेहूं व 3 किलो चावल मुफ्त मिल रहा है केंद्र सरकार ने प्रदेश को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) का केंद्र सरकार ने कोरोनाकाल के दौरान गरीब लोगों को 2020 से मुफ्त राशन देने का सिलसिला अब तक बतौर चलाए रखा है

PMGKAY: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद अब 2028 तक देश के 80 करोड़ गरीबों के अंतर्गत जिले के 3 लाख 77 हजार 719 से अधिक लोगों को इसका लाभ मिलेगा। योजना के तहत जिले में प्रतिमाह 1615 मीट्रिक टन गेहूं व 2721 मीट्रिक टन चावल का वितरण होता है। योजना को बढ़ाकर 2028 तक करने की घोषणा के बाद तो लोगों को इसका सीधा फायदा मिलेगा। कोरोनाकाल से अब तक गरीब व असहाय व्यक्तियों को इसका सीधा लाभ मिलता आ रहा है।

2028 तक कि घोषणा:
PMGKAY: अब यह योजना 2028 तक लागू करने के बाद गरीब लोगों में मुस्कुराहट आ गई है। घोषणा के बाद भाजपा इस योजना को भुनाने की तैयारी कर रही है। आगामी दिनों में कार्यकर्ता लोकसभा के लिए इस योजना को लेकर बूथ लेवल तक जाएंगे। इसके अलावा प्रदेश व केंद्र सरकार की योजनाओं का बखान भी कार्यकर्ता कर रहे हैं। इधर, कांग्रेस ने चुनाव के वक्त बेरोजगारों लोगों को भत्ता व महिलाओं को 1500 रुपये देने के साथ-साथ 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने जैसी योजनाओं के दम पर मतदाताओं के घर-घर दस्तक दी थी।

2020 कोविड संकट में शुरू हुई थी योजना:
PMGKAY: कोरोना के दौरान देश में अप्रैल 2020 में लाकडाउन लगने के बाद केंद्र सरकार ने मुफ्त राशन योजना चालू की थी। उसके बाद से अब तक निरंतर यह योजना चलती आ रही है। देश के करीब 80 करोड़ लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। जिले में 16 लाख गरीब सदस्यों भी को इसका सीधा लाभ प्रतिमाह मिल रहा है। पिछले दिनों यह योजना चालू रखने की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की 2028 तक लोगों को सीधा फायदा मिलेगा। इसका लाभ जिले के तीन लाख 77 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा।
इसके तहत बीपीएल कार्ड वाले परिवारों को हर महीने प्रति व्यक्ति 4 किलोग्राम गेहूं और 1 किलोग्राम चावल मुफ्त दिया जाता है. बीते कई महीनों से इस योजना को बढ़ाया गया है।

दो लाख लोगों को लाभ से शुरुआत:
PMGKAY: 2020 में इस योजना का लाभ दो लाख गरीब को मिल रहा था। बढ़ते-बढ़ते अब 3 लाख 77 हजार से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। प्रति माह प्रति व्यक्ति को दो किलो गेहूं व तीन किलो चावल मिल रहा है। अगर परिवार में पांच सदस्य हैं तो 10 किलो गेहूं व 15 किलो चावल मिल जाता है। इससे गरीब लोगों का परिवार आसानी से चल पाता है। इस योजना के अनुसार जिले 90 प्रतिशत गरीब लोगो खाद्यन्न ले रहे है। जिनमे 15 हजार लोगों ऐसे जिन्होंने अनाज नही लिया है ।

देश के किसी भी कोने में मिलेगा मुफ्त में राशन’:
PMGKAY: योजना के लाभ अन्य प्रदेशों में कार्य कर रहे मजदूरों को भी मिल रहा है क्योकि केंद्र के यह योजना देश के अंदर कहि भी काम के लिए बाहर जाते हैं, उसके लिए सरकार ने ऐसा इंतजाम किया है कि आप देश के किसी भी हिस्से में जाएं तो भी आपको मुफ्त राशन मिल रहा है ।

PMGKAY: इसलिए ही मोदी ने आपको वन नेशन-वन राशन कार्ड की सुविधा दी है तीन हजार परिवार जो गुजरात काम करने गए है जिन्हें वहां से खाद्यन्न का लाभ ले रहे है। धार जिले से 10 से अधिक परिवार पीथमपुर में इस योजना का लाभ ले रहे है।

जिला एक नजर में
22 लाख से अधिक जिले की जनसंख्या
13 विकासखंड जिले में
762 पंचायतें जिले में
1500 सो से अधिक गांव जिले में

इस प्रकार बांटा जाता है मुफ्त राशन

  • 3 लाख 77 हजार 719 गरीबों को मिलता है लाभ
  • 845 दुकाने जिले में
  • 2 किलो गेहूं प्रति व्यक्ति को हर माह
  • 3 किलो चावल प्रति व्यक्ति को हर माह
  • 1615 टन गेहू का वितरण
  • 2721 टन चावल का वितरण

गरीब परिवारों को मिल रहा लाभ:
PMGKAY: तीन लाख 77 हजार से अधिक गरीब परिवार जे लोगों को योजना का लाभ मिलता है। योजना के तहत प्रति व्यक्ति को दो किलो गेहूं व तीन किलो चावल राशन की दुकानों से वितरित किया जाता है। खाद्यान्न में 3 हजार परिवार गुजरात व 10 परिवार मध्यप्रदेश में इस योजना का लाभ ले रहे है।

एस एन मिश्रा, जिला आपूर्ति अधिकारी।

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट