Mradhubhashi
Search
Close this search box.

प्रधानमंत्री मोदी 19 को करेंगे इंदौर में एशिया के सबसे बड़े बायो सीएनजी प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण

इंदौर। शहर में सीएनजी गैस प्लांट का 19 फरवरी की शुरूआत होना है, जिसमें पीएम मोदी वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही करीब 400 से अधिक निकायों में इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसके लिए तैयारियों का जायजा लेने संभागायुक्त, कलेक्टर और निगम कमिश्नर ट्रेंचिंग ग्रांउड पहुंचे थे।

एशिया के सबसे बड़े सीएनजी गैस प्लांट को लेकर तैयारी जोरशोर से चल रही है। लगातार यहां सफाई के साथ कलाकृतियों और अन्य कामों पर जोर दिया जा रहा है। संभागायुक्त पवन शर्मा,कलेक्टर मनीष सिंह निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल यहां जायजा लेने पहुंचे थे। उन्होंने तैयारियों को लेकर अफसरों को दिशा निर्देश दिए। यहां के कामों को लेकर पूरा जिम्मा अपर आयुक्त संदीप सोनी को दिया गया है। यहां बड़ा स्टेज बनाने के साथ ही टेंट लगवाया गया है।

वहीं वीआईपी के साथ अफसरों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही मीडिया के बैठने के लिए भी अलग से जगह बनाई गई है। कमिश्नर प्रतिभा पाल ने बताया कि यहां लगने वाले सीएनजी प्लांट का श्रेय इंदौर की जनता को जाता है। जिन्होंने घर में कचरा अलग-अलग करने की शुरूआत की। इसके बाद निगमकर्मी इसे लेकर ट्रेंचिंग ग्रांउड में पहुंचे। यहां पर देश में सबसे बड़े स्तर पर इसे व्यवस्थित तरीके से छांटकर उससे खाद्य बनाने का काम किया जाता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट