Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मोदी ने लोकप्रियता में बाइडन और जॉनसन को भी छोड़ा पीछे

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री के तौर पर अपना दूसरा कार्यकाल पूरा कर रहे नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में जरा सी भी कमी नहीं आई है। बल्कि वैश्विक नेता के तौर पर उनकी लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है। अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म द मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रूवल रेटिंग मे दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के राष्ट्राध्यक्ष जो बाइडन को भी पीछे छोड़ दिया है। मोदी की अप्रूवल रेटिंग 70 प्रतिशत है और वह दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता चुने गए हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन, मैक्सिकन राष्ट्रपति आंद्रे मैनुएल, इटली के मारियो द्राघी, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल भी पीएम मोदी के लोकप्रियता के ग्राफ से काफी पीछे हैं।

पाकिस्तानी मरीन ने 6 मछुआरों को किया किडनैप

सीमा के बाद अब पाकिस्तान ने तटीय इलाकों में भारत के खिलाफ कार्रवाई की है। रविवार को पाकिस्तान मरीन ने एक भारतीय बोट के साथ 6 भारतीय मछुआरों का अपहरण कर लिया। इस दौरान पाकिस्तान की तरफ से अंधाधुंध गोलीबारी भी की गई, जिसमें एक मछुआरे की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। पिछले साल अप्रैल में भी गुजरात के समुद्री इलाके में समुद्री सीमा के पास पाकिस्तानी मरीन ने 2 बोटों पर फायरिंग कर दी थी। उस वक्त बोट पर 8 लोग भी सवार थे। तब इस फायरिंग में उत्तरप्रदेश का रहने वाला एक शख्स जख्मी हो गया था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट