Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मध्य प्रदेश में 4.5 लाख लोगों को पीएम मोदी ने कराया ‘गृह प्रवेश’, 2024 तक कोई भी कच्ची झोपड़ी में नहीं रहेगा

नई दिल्ली. भोपाल:  मध्यप्रदेश के 4.5 लाख गरीब परिवारों के लिए धनतेरस खुशियों की सौगात लेकर आया. पीएम मोदी ने इन परिवारों को पीएम आवास योजना के तहत नए घर में प्रवेश करवाया. बता दें कि पीएम मोदी मुख्य कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े थे. पीएम मोदी ने कहा कि ये पहला मौका है, जब साढ़े चार लाख धनतेरस के दिन गृहप्रवेश कर रहे हैं. आज घर में खुशियां और नए संकल्प का दिन है.

उन्होंने कहा कि इस तरह के काम को देख कर देश का टैक्सपेयर भी खुश होता है. बहुत सारे टैक्सपेयर ने मुझे पत्र लिखे हैं. उन्होंने कहा कि साढ़े चार लाख भाई-बहनों के लिए नए जीवन की शुरूआत हो रही है. जिनके पास संसाधन होते थे उनके लिए धनतेरस होती थी. आज देखिए देश के गरीब भी धनतेरस के दिन घर प्रवेश कर रहे हैं. हमारी सरकार गरीबों की सरकार है. गरीब की इच्छा को सबसे ज्यादा समझती है. हमारी सरकार जो घर देती है उसमें सब सुविधाएं भी साथ देती है।

पहले के घरों का गृह प्रवेश ही नहीं हुआ- पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा दोस्तों आपसे बात करते हुए पहले अगर गरीबों को लिए घर की घोषणा होती थी तो उसको पानी , बिजली के लिए अलग-अलग चक्कर लगाने होते थे. पहले की सरकार में पूरी प्रक्रिया करने के लिए गरीबों को रिश्वत देनी होती थी. जिसको उस घर में रहना है उसकी अपनी पंसद होती है. उसकी कोई पूछता ही नहीं है. जो पहले घर बनते थे उनमें से बहुत सारे घर में अभी तक गृह प्रवेश हुआ ही नहीं है. हमारी सरकार हर गरीब को घर देने के लिए काम कर रही है।

एमपी में बन चुके 30 लाख घर- पीएम मोदी

इसलिए ये घर बन रहे हैं. मध्य प्रदेश में भी 30 लाख घर बनाए जा चुके हैं. लाखों बनते हुए घर देश के कौने-कौने में रोजगार के अवसर भी बना रहे हैं. सतना तो चूना पत्थर के लिए जाना जाता है, सीमेंट के लिए जाना जाता है. लोग राजमिस्त्री भी कहते हैं और रनिमिस्त्री भी कहते हैं. ये घर सबके लिए तरक्की लेकर आ रहे हैं. पहले की सरकार और हमारी सरकार में बहुत अंतर है. पहले की सरकार गरीबों को तरसाती थी. हमारी सरकार गरीबों तक पहुंच रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट