Mradhubhashi
Search
Close this search box.

PM Modi Bhashan: पीएम मोदी ने कहा, 100 करोड़ टीके लगाना आंकड़ा नहीं, सामर्थ्य का प्रतीक

PM Modi Bhashan: प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार 22 अक्टूबर को राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि देश ने सिर्फ 9 महीने में ही देश में 1 अरब से ज्यादा कोरोना टीकों का लक्ष्य हासिल किया है। यह सिर्फ आंकड़ों की कहानी नहीं है बल्कि हमारे सामर्थ्य का प्रतीक है।

अनुशासन से जीता कोरोना को

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी की शुरुआत में यह कहा जा रहा था कि भारत जैसे लोकतंत्र में इस महामारी से लड़ना बहुत मुश्किल होगा। यह भी कहा जा रहा था कि इतनी बड़ी आबादी में इतना संयम, इतना अनुशासन यहां कैसे चलेगा? लेकिन हमारे लिए लोकतन्त्र का मतलब है-‘सबका साथ’। हम सभी के लिए यह गर्व की बात है कि भारत का पूरा वैक्सीनेशन प्रोग्राम, Science Born, Science Driven और Science Based रहा है।

बीमारी भेदभाव नहीं करती, तो वैक्सीन में भी भेदभाव नहीं

वैक्सीनेशन कल्चर और वीआईपी कल्चर में दूरी बनाकर रखी गई है। इसके लिए देश ने ‘सबको वैक्सीन-मुफ़्त वैक्सीन’ का अभियान शुरू किया। गरीब-अमीर, गांव-शहर, दूर-सुदूर, देश का एक ही मंत्र रहा कि अगर बीमारी भेदभाव नहीं करती, तो वैक्सीन में भी भेदभाव नहीं हो सकता! भारत ने अपने नागरिकों को मुफ्त में 100 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई है अब दुनिया भारत को कोरोना से ज्यादा सुरक्षित मानेगी।

100 करोड़ वैक्सीन डोज का मुश्किल और असाधारण लक्ष्य

पीएम मोदी ने कहा कि 21 अक्टूबर को भारत ने 100 करोड़ वैक्सीन डोज का मुश्किल और असाधारण लक्ष्य हासिल किया है। इस बड़ी उपलब्धि के पीछे 130 करोड़ देशवासियों की शक्ति लगी हुई है। इसलिए यह भारत की और हर देशवासी की सफलता है। यह नए भारत की तस्वीर है, जो कठिनाई पर विजय पाना जानता है। आज 100 करोड़ वैक्सीन का लक्ष्य हासिल करने के लिए दुनियाभर में भारत की सराहना हो रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट