Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Patna News: पटना में पुलिस लाठीचार्ज में भाजपा नेता विजय कुमार सिंह की मौत , देखें वीडिओ

Patna News पटना में पुलिस लाठीचार्ज में भाजपा नेता विजय कुमार सिंह की मौत

Patna News: पटना में आज बीजेपी की ओर से टीचर अभ्यर्थियों के सपोर्ट और चार्जशीटेड तेजस्वी यादव को बर्खास्त करने की मांग को लेकर धरना मार्च किया जा रहा था जिसमें पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज में एक बीजेपी कार्यकर्ता की मौत हो गई है। लाठीचार्ज के दौरान बीजेपी नेता विजय कुमार सिंह रोड पर गिर पड़े जिससे उनके सिर में चोट आई । चोट लगने के चलते उनकी मौत हो गई है।

BJP सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को पीटती बिहार पुलिस

पुलिस ने सांसद और विधायकों पर भी लाठीचार्ज किया है।

राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने बताया कि भाजपा के जहानाबाद के महामंत्री विजय कुमार सिंह पर प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठियां भांजी और लाठी खाने के बाद वह सड़क पर गिर पड़े , जिससे उनके माथे में गंभीर चोट आई। रोड पर गिरने के बाद भी पुलिस उन पर लाठियां बरसाती रही।

गंभीर रूप से घायल हालत में उन्हें तारा नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया , जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि बाद में पीएमसीएसच भेजा गया लेकिन वहां भी डॉक्टरों ने उन्हें मृत ही बताया।

इसके अलावा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रेवाल भी गंभीर रूप से घायल हो गए है

वहीं, एसएसपी राजीव मिश्रा का कहना है कि छज्जूबाग में विजय कुमार सिंह बेहोश मिले थे। उनके शरीर पर बाहरी चोट के निशान नहीं हैं। अभी मौत की पुष्टि नहीं की जा सकती है। आरोप है कि पुलिस ने महाराजगंज सांसद जनार्दन सिग्रीवाल को भी लाठी से पीटा और धक्का दिया। वह घायल हैं। उनके सिर और चेहरे पर चोट लगी है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और पुलिस में धक्का-मुक्की हुई। नेताओं का कहना है कि विधानसभा संयोजक डॉ. संजय मिश्रा को कुर्ता फाड़कर पीटा गया है। आरोप है कि पुलिस ने महिला नेताओं को भी नहीं छोड़ा। पुलिस सम्राट चौधरी समेत कई नेताओं को हिरासत में ले ली है।

नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू
इस घटना को लेकर राजद एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने कहा- हो सकता है टिकट कंफर्म करवाने के लिए बीजेपी नेता ने खुद को पिटवाया हो। प्रशासन को उत्तेजित कीजिएगा तो ये हाल होगा ही। जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि कानून का पालन तो करना ही होगा। डाकबंगला का प्रतिबंधित क्षेत्र है। सभीको कानून का सम्मान करना चाहिए।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने ट्वीट किया- पटना में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुआ लाठीचार्ज राज्य सरकार की विफलता और बौखलाहट का नतीजा है।

महागठबंधन सरकार भ्रष्टाचार के किले को बचाने के लिए लोकतंत्र पर हमला कर रही है। जिस नेता पर चार्जशीट हुई है, उसे बचाने के लिए मुख्यमंत्री नैतिकता भूल गए हैं। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा- शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर हमें खदेड़ा है। भाजपा विधायक नीरज कुमार ने कहा-नीतीश कुमार लोकतंत्र की हत्या करा रहे हैं। लाठीचार्ज से हम डरने वाले नहीं हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट