Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सरकारी अस्पताल में दवा के लिए भटक रहे मरीज, खरीदना पड रही मंहगी दवाई

सारंगपुर। सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों को पर्याप्त दवा नहीं मिल पा रही है। कई दिनों से शहर में स्थित शासकीय सिविल अस्पताल में यही हाल है।

करीब सप्ताह भर से मरीजों की परेशानी को स्वास्थ्य विभाग कतई गंभीरता से नहीं ले रहा है। आधी अधूरी दवाइयां देकर ही मरीजों से मेडिकल स्टोर के चक्कर लगवाए जा रहे हैं। हकीकत यह है कि स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को यह तक मालूम नहीं कि अस्पताल के स्टोर में कौन सी दवा कब से खत्म है। एक अधिकारी ने भी स्वीकार किया कि सॉल्ट कंबीनेशन के कारण दिक्कत आ रही है। जरूरी सारी दवाइयां अस्पताल में है, जो मरीजों को दी जा रही है। कुछ जो पीछे से नहीं आ रही तो इसमें स्थानीय अधिकारी क्या कर सकते हैं। सोमवार को भी काउंटर से मरीजों को दवा नहीं मिली जिसके कारण उनके परिजनों को बाजारों से दवाईयां खरीद कर अपने मरीज को देनी पड़ी।

उपचार के लिये अस्पताल में दवाईयां नहीं मिली

बेटे की दवा लेने आई सीमा देवी का कहना था कि मेरे बेटे को डेंगू बुखार है इसके उपचार के उसे अस्पताल भर्ती कराया है लेकिन उपचार के लिये अस्पताल में दवाईयां नहीं मिली। इसके लिए कई बार मेडिकल स्टोर जा चुकी हैं। मंहगी दवाई लेकर बच्चे का उपचार करा रही हूं। रामेश्वर ने कहा कि बुखार के साथ अन्य दवाएं जो लिखी हैं वह यहां नहीं है। अब आधी दवा यहां से खरीदो और आधी बाहर से। इस बारे में जब अस्पताल के बीएमओ डॉ. मनीष चौहान से बात की तो उन्होंने कहा कि कुछ दवाईयों की कमी थी जिसें दूर करवाया जा रहा है।

ओपीडी 450 के पार पहुंच कर 500 के करीब पहुंच गई है

ओपीडी पहुंची 500 के करीब इस बीच अस्पताल में प्रतिदिन आने वाले मरीजों की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही है। अस्पताल में ओपीडी 450 के पार पहुंच कर 500 के करीब पहुंच गई है। इनमें से ज्यादातर और जुकाम- खांसी के ही मरीज हैं।अस्पताल प्रबंधन मरीजों की संख्या बढ़ने से हैरान तो है, लेकिन बढ़ी संख्या के बीच भी कोई अतिरिक्त  व्यवस्था मरीजों के लिए नहीं की गई है।बेहतर सेवा देने का प्रयास अस्पताल के बीएमओ डॉ. मनीष चौहान कहते हैं कि मरीजों को बेहतर सेवा देने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। लगभग सभी दवाएं उपलब्ध है। थोडी-बहुत दिक्कत आ रही है। एक दो दिन में मरीजों के लिए अस्पताल में सारी दवाईयां उपलब्ध रहेगी।

सारंगपुर से मृदुभाषी के लिये प्रदीप जैन की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट