मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज से पहले, दीपिका ने पहली बार फिल्म के कॉन्ट्रोवर्शियल सॉन्ग बेशरम रंग के बारे में बात की है।
दीपिका ने कहा, ‘पठान के दोनों ही सॉन्ग्स मेरे फेवरेट हैं। इनमें से किसी एक को चुनना बहुत ही मुश्किल है। वे दोनों बहुत अलग हैं। बेशरम रंग के लिए, मुझे बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ी।

एक तरह से ये मेरा सोलो सॉन्ग है। जिस लोकेशन पर हम बेशरम रंग की शूटिंग कर रहे थे, वो बहुत मुश्किल थी। ये सॉन्ग बेशक समरी, ब्राइट और ब्यूटीफुल दिखता है, लेकिन वहां बहुत ठंड और हवा चल रही थी। इसलिए हम बहुत ही मुश्किल कंडीशन में काम कर रहे थे और इसे खूबसूरत और सनी दिखना भी आसान नहीं था।’

फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी 2023 को शाहरुख खान की फिल्म पठान रिलीज होगी। इस फिल्म से किंग खान लगभग 4 बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे। इस फिल्म में शाहरुख के अलावा जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा भी अहम किरदार में हैं। ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। अब देखना होगा कि ये फिल्म फैंस की उम्मीदों पर खड़ी उतर पाती है या नहीं।