Mradhubhashi
Search
Close this search box.

एक-दूजे के हुए पलक मुच्छल और मिथुन, 12 नवंबर को इंदौर में भी रिसेप्शन

प्लेबैक सिंगर पलक मुछाल और संगीतकार मिथुन शर्मा ने रविवार को फेरे लिए और विवाह सूत्र में बंध गए। वैवाहिक समारोह दोपहर में था और शाम को सहारा इंटरनेशनल होटल में पार्टी रखी गई। इसमें फिल्म और संगीत जगत के सितारे जुटे और वर-वधू को आशीर्वाद दिया। मिथुन क्रीम कलर की शेरवानी में नजर आए। शेरवानी का स्टाइल राजस्थान में पहने जाने वाली लटकन पोशाख जैसा था, तो दुल्हन पलक ने मेहरून रंग की पोशख पहन रखी थी। स्टेज को भी क्रीम और लाल रंग के फूलों से सजाया गया था।

आशिकी 2' सिंगर पलक मुच्छल के घर गूंजेगी शहनाई, म्यूजिक कंपोजर मिथुन की  बनेगी दुल्हनिया - palak-muchhal-wedding - Nari Punjab Kesari

शादी से पहले दोनों लंबे समय तक एक दूसरे को डेट कर चुके हैं। यह समारोह काफी सादगी भरे अंदाज में हुआ। शादी के बाद अब दोनों ने फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े हस्तियों के लिए एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन पार्टी दी है। रिसेप्शन में मेहमान तो आठ बजे से ही जुटना शुरू हो गए थे, लेकिन पलक रात 9 बजे स्टेज पर पहुंचीं। शादी में सिंगर शान, सोनू निगम, कैलाश खेर, सोनाली राठौर, रूपकुमार राठौर, रश्मि देसाई सहित कई फिल्म इंडस्ट्री के सितारे जुटे। इसके अलावा संगीतकार प्यारे लाल, कल्याणजी भाई भी शादी में मौजूद थे।

Singer Palak Muchhal Haldi ceremony | सिंगर पलक मुच्छल की हल्दी सेरेमनी की  झलकियां आईं सामने

बता दें कि संगीतकार प्यारेलाल मिथुन के चाचा हैं, जबकि कल्याणजी भाई के साथ पलक बचपन से स्टेज शो कर करती आ रही हैं। राज कुंद्रा भी रात को पार्टी में शामिल हुए। इसके अलावा गुजरे जमाने की अभिनेत्री शीबा खान भी अपने पति के साथ पार्टी में देर रात तक मौजूद रहीं। पलक के पिता और भाई पलश पार्टी में शामिल मेहमानों की अगवानी करते रहे। पार्टी में भारतीय व्यंजनों के अलावा कांटिनेंटल फूड भी परोसा गया।

पलक मुछाल-मिथुन शर्मा की शादी की पहली तस्वीरें, इंस्टा पर लिखा स्पेशल पोस्ट

पलक और मिथुन अगले सप्ताह इंदौर आ रहे हैं। 12 नवंबर को इंदौर के सयाजी होटल में शादी की एक पार्टी आयोजित की जा रही है। इसमें 450 से ज्यादा मेहमानों को आमंत्रित किया जा रहा है। यह पार्टी शहर के एक बड़े होटल में दी जा रही है। मुबंई के रिसेप्शन में शहर के चुनिंदा परिचितों और रिश्तेदारों को ही आमंत्रित किया गया था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट