Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सिखों के विरोध के आगे झुकी इमरान सरकार, फिर से खुलेगा 100 साल पुराना गुरुद्वारा

नई दिल्ली। पाकिस्तान में स्थित करीब 100 साल पुराने श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारे को फिर से खोलने की तैयारी की जा रही है। यह गुरुद्वारा खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्र में स्थित है और यहां सरकार का इस पर नियंत्रण है। बरसों पहले गुरुद्वारे को लाइब्रेरी में तब्दील कर दिया गया था। इसके बाद सिख संगठन इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। आखिरकार सिखों के विरोध के आगे यहां सरकार को झुकना पड़ा है।

भव्यता के लिए मशहूर है गुरुद्वार

अब इस गुरुद्वारे को पाकिस्तान के अल्पसंख्यक मामलों से जुड़ी एक शीर्ष संस्था को जीर्णोद्धार के लिए दिया गया है। खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने विचार-विमर्श के बाद मानशेरा जिले में स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के जीर्णोद्धार को मंजूरी दे दी है। गौरतलब है कि यह बोर्ड यहां के धार्मिक प्रॉपर्टी और हिंदू तथा सिखों के श्राइन के देखरेख का काम करती है। इस बोर्ड के अध्यक्ष आमेर अहमद ने कहा कि यह ऐतिहासिक गुरुद्वारा अपनी भव्यता के लिए काफी मशहूर है। गुरुद्वार की मरम्मती के बाद इसे कुछ महीनों बाद सिखों के लिए खोल दिया जाएगा। यहां प्रार्थना की जा सकेगी।

लाइब्रेरी में किया था तब्दील

आमेर अहमद ने कहा कि इस गुरुद्वारे के खुल जाने के बाद पर्यटक श्रद्धालुओं का यहां आना-जाना भी हो सकेगा। करीब 20 साल पहले खैबर पख्तूनख्वा प्रक्षेत्र की सरकार ने इस गुरुद्वारे को लाइब्रेरी में तब्दील कर दिया था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट