Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पेशावर में दिलीप कुमार की पुश्तैनी हवेली को लेकर पाक सरकार ने किया ये फैसला

Dilip Kumar: भारतीय सिनेमा के नामचीन अभिनेता दिलीप कुमार का लंबी बीमारी के बाद बुधवार 7 जुलाई को इंतकाल हो गया। उनकी यादें सरहद पार से भी जुड़ी हुई थी इसलिए पाकिस्तान में भी उनको भावभीनी श्रद्धांजली दी गई। दिलीप कुमार का जन्म अविभाजित भारत के पेशावर में हुआ था। पेशावर में आज भी वह घर खस्ता हालत में मौजूद है, जिससे उनकी बचपन की यादें जुड़ी हुई है।

ख्वानी बाजार में पुश्तैनी हवेली

दिलीप कुमार का यह पुश्तैनी हवेली पेशावर के ख्वानी बाजार में स्थित है। यहीं पर राज कपूर के खानदान की कपूर हवेली भी है। विभाजन से पहले राज कपूर और दिलीप कुमार ने इन हवेलियों में अपना बचपन गुजारा था। दिलीप कुमार की ख्वाहिश थी कि उनके घर को म्यूजियम में बदल दिया जाए। साल 2014 में तत्कालीन नवाज शरीफ सरकार ने दिलीप कुमार और राज कपूर की पुश्तैनी हवेलियों को राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया था। इसके बाद खैबर पख्तूनख्वाह प्रोविंशियल सरकार ने इन हवेलियों को म्यूजियम में बदलने की पहल की थी। लेकिन यह मामला सरकार और हवेलियों के मालिकों के बीच में उलझा कर रह गया। फिलहाल पुश्तैनी हवेली के जीर्णोद्धार की प्रक्रिया चल रही है।

100 साल से भी ज्यादा पुरानी है हवेलियां

दिलीप कुमार और राज कपूर की ये पुश्तैनी हवेलियां 100 साल से भी ज्यादा पुरानी है। इन दिनों सोशल मीडिया पर इन हवेलियों की तस्वीरें काफी वायरल हो रही है। पाक समाचार पत्र डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों संपत्तियां का स्वामित्व सरकार के पास आ गया है। पेशावर के जिला आयुक्त कैप्टन खालिद महमूद ने इन हवेलियों के वर्तमान मालिकों की आपत्तियों को खारिज करते हुए दोनों घरों को पुरातत्व विभाग को सौंपने के आदेश दिये हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट