Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर-भोपाल रोड पर ओवरलोड तेज रफ्तार बस पलटी, घायलों को देवास जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया

इंदौर-भोपाल रोड पर ओवरलोड तेज रफ्तार बस पलटी घायलों को देवास जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया

देवास। प्रदेश में आए दिन बसों के ऑक्सिडें की घटनाऐं सामने आरही है। ऐसा ही एक और हादसा रविवार को सुबह देखने को मिला। इंदौर-भोपाल रोड पर सोनकच्छ के समीप देवरी से इंदौर जा रही यात्री बस सुबह अनियंत्रित होकर पलट गई।

बतादें कि हादसे का कारण नीलगाय को बचाने के प्रयास बताया जा रहा है। राहगीरों ने बताया कि बस में 60 से अधिक यात्री सवार थे। लोगों ने बताया कि जब हादसा हुआ तब बस की रफ्तार तेज थी। बस पलटने के दौरान बिजली के खंभे से भी टकराई थी, गनीमत यह रही आग लगने, करंट फैलने जैसे की स्थित नहीं हुई अन्यथा जनहानि भी हो सकती थी।

हादसे में करीब एक दर्जन यात्रियों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। इनका प्राथमिक उपचार सोनकच्छ के सरकारी अस्पताल में करवाया गया। इनमें से कुछ को अधिक चोट होने के कारण देवास जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। इनमें से कुछ अन्य अस्पताल चले गए तो कुछ को उपचार करके देवास के अस्पताल में भर्ती किया गया है। घायलों में देवली, बरेली, जबलपुर, भोपाल आदि क्षेत्रो के लोग शामिल हैं।

गौरतलब है कि देवास जिले में सबसे अधिक बस पलटने की घटनाएं एबी रोड, भोपाल रोड, इंदौर-बैतूल हाइवे पर होती हैं, अधिकांश हादसों का कारण बसों की तेज रफ्तार होना सामने आया है। देवास-इंदौर के बीच चलने वाली बसों में तो सवारी की मारामारी व नंबर के लिए बसों के बीच रेसिंग होती है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट