Mradhubhashi
Search
Close this search box.

एक बार फिर आहत हुई हिन्दुओं की भावनाएं, बिजली विभाग परिसर से गरबा पांडाल को हटाया

धार। धार जिले के धरमपुरी में दुर्गा मंदिर के समीप बिजली विभाग परिसर से गरबा पांडाल को विभाग के अभियंता द्वारा हटवा दिए जाने के विरोध में हिन्दू समाज के युवकों ने धार कलेक्टर के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा गया।

बिजली विभाग कार्यालय के समीप अतिप्राचीन दुर्गा मंदिर स्थित है। यहां प्रतिवर्ष नवरात्रि के मौके पर पराम्परागत रुप से पिछले कई वर्षों से गरबा पांडाल लगाया जा रहा है, जो कि इस वर्ष भी लगाया गया था। जिसे बिजली विभाग के अभियंता गणेश नहालें द्वारा हठधर्मिता पूर्वक हटवा दिया और इसका विरोध करने पर श्रद्धालुओं के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया जिससे सम्पूर्ण हिन्दू समाज की भावनाएं आहत हुई। इसको लेकर हिंदू समाज के युवकों ने अपनी नाराज़गी जताकर नायब तहसीलदार सुरेश नागर को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा और विभाग के अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। गरबा पंडाल को हटाने की शिकायत समाज के युवकों ने धार कलेक्टर को की, जिसके बाद तत्काल अभियंता गणेश नहालें द्वारा देर रात गरबा पांडाल को पुनः लगवा दिया गया।

वहीं मिडिया से चर्चा में बिजली विभाग के अभियंता गणेश नहालें ने बताया कि पांडाल बिना अनुमति और बिना संज्ञान में लगा था इसलिए पांडाल को हटवा दिया मेरी कोई धार्मिक इंटेंशन नही था। गरबा पांडाल को हटवा देने के बाद नगर में चर्चा का विषय बना रहा और हिन्दू समाज के लोगों में आक्रोश का माहौल बन गया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट