Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ओंकारेश्वर मंदिर के गर्भगृह में धक्का-मुक्की पर भड़के श्रद्धालुओं ने मंदिर के सुरक्षाकर्मी को पीटा

ओंकारेश्वर मंदिर के गर्भगृह में धक्का-मुक्की

ओंकारेश्वर। ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में एक बार फिर विवाद का मामला सामने आया है। यहां श्रद्धालु और मंदिर ट्रस्ट के कर्मचारी के बीच विवाद हो गया, जो इतना बढ़ गया की नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। दरअसल एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला मंदिर ट्रस्ट के कर्मचारी के साथ मारपीट करती नजर आ रही आ रही है।

बताया जा रहा है कि भीड़ नियंत्रित करने में लगे मंदिर ट्रस्ट के एक कर्मचारी को दर्शन के लिए महाराष्ट्र के एक परिवार ने पीट दिया। जिसकी शिकायत कर्मचारी ने पुलिस थाने में की है, फिलहाल मांधाता थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
कुछ समय से ओंकारेश्वर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है, लेकिन ओंकारेश्वर मंदिर के गर्भगृह और मंदिर परिसर में जगह कम होने से श्रद्धालुओं को धक्का-मुक्की और कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

इस कारण कई बार तीर्थयात्रियों और मंदिर ट्रस्ट के सुरक्षाकर्मियों के बीच वाद-विवाद की स्थिति बनती है। रविवार को भी दर्शन के दौरान तीर्थयात्रियों ने एक सुरक्षाकर्मी की पिटाई कर दी। उनका कहना था कि सुरक्षाकर्मी ने हमारे साथ दर्शन के लिए आई वृद्ध महिला से धक्का-मुक्की की।

पहले भी लगे थे पैसे लेकर दर्शन कराने के आरोप
कुछ समय पहले भी मंदिर में दर्शन करने को लेकर विवाद हो गया था, जिसमें मारपीट हुई थी। तब भी मंदिर प्रबंधन पर पैसे लेकर दर्शन कराने के आरोप लगाए गए थे।

कर्मचारियों और पुजारियों में आक्रोश
मंदिर ट्रस्ट के मंदिर प्रबंधन के सीईओ अशोक महाजन का कहना है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मंदिर प्रांगण में तीर्थयात्रियों द्वारा मंदिर ट्रस्ट के कर्मचारी के साथ मारपीट की गई है। भविष्य में ऐसी किसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसका ध्यान रखा जाएगा। इस घटना से मंदिर ट्रस्ट के कर्मचारियों और पुजारियों में आक्रोश है।

दोषी पर कार्रवाई की जाएगी
मांधाता थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि मंदिर प्रांगण में मंदिर ट्रस्ट के कर्मचारी के साथ मारपीट की शिकायत दर्ज की गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट