MP Weather आज से ग्वालियर-शिवपुरी समेत 8 जिलों में बरस सकते हैं बादल - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
/

MP Weather आज से ग्वालियर-शिवपुरी समेत 8 जिलों में बरस सकते हैं बादल

mp weather आज से ग्वालियर-शिवपुरी समेत 8 जिलों में बरस सकते हैं बादल

MP Weather प्रदेश के ऊपर सक्रिय हुआ वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, 20 मई तक रहेगा सक्रिय

MP Weather भोपाल। प्रदेश में गर्मी का सितम जारी है। इस बीच एक राहतभरी खबर है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के ऊपर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होने से मंगलवार से कुछ दिनों तक गर्मी से राहत मिलेगी। ग्वालियर, चंबल और रीवा संभाग के आठ जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 20 मई तक सक्रिय रहेगा। इस वजह से तीन संभागों में बारिश और बाकी जिलों में बादल छाने के आसार हैं। इस बीच प्रदेश के करीब-करीब सभी जिलों में पारा 40 डिग्री के पार हो गया है। खरगोन में पारा 46 डिग्री पहुंच गया है। सोमवार को ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, रतलाम, गुना, खरगोन और धार में लू के आसार दिखाई दिए। मौसम विभाग के मुताबिक ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, रीवा, सतना, सीधी और सिंगरौली में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवायजरी
इधर रतलाम में सूरज का सितम जारी है। शहर का तापमान कई दिनों से 45.4 डिग्री के पार है। गर्मी से लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त है। गर्म हवा और लू के थपेड़ों से राहगीर परेशान हैं। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने भी एडवाइजरी जारी कर दी है। विभाग ने कहा है कि लोग जब भी घर से बाहर निकलें, तो अपना सिर ढक लें। लोग लगातार पानी और शीतल पेय पदार्थ पीते रहें।

लगातार बढ़ रहा तापमान
बुंदेलखंड में भी गर्मी परेशान कर रही है। छतरपुर जिले के नौगांव और खजुराहो में पारा 44 डिग्री पर पहुंच गया है। तापमान में लगातार हो रही बढ़ोतरी से लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। धूप लोगों को इतना झुलसा रही है कि लोग अपने घरों में बैठने को मजबूर हैं। यहां पर दोपहर होते-होते लोग सड़कों पर निकलना बंद कर रहे हैं। गर्मी ने स्थानीय लोगों के जीवन को प्रभावित किया है।