Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अधिकारियों को बड़े हादसे का इंतजार,नगर निगम अफसर गड्ढों के आगे लाचार

अधिकारियों को बड़े हादसे का इंतजार,नगर निगम अफसर गड्ढों के आगे लाचार

बुरहानपुर(जे.के तुलस्वानी) :- शहर में जहां-तहां इतने गड्ढों की भरमार हो गई कि लोग गड्ढों की सड़कों वाले शहर के नाम से इसे पहचानने लगेंगे। जब से निगम अधिकारियों का राज चल रहा है, तब से शहर की दशा ही बदल गई है। बरसात के मौसम में सड़कों के बीच ये गड्ढे कही बड़े हादसे का सबब न बन जाए, इसे लेकर लोग आशंकित रहते हैं। लोग तो यह भी चर्चा करने लगे हैं कि गड्ढों के आगे नगर निगम लाचार क्यों है।

नल जल आवर्धन के ठेकेदारों की लापरवाही

जहां-जहां खुदे बेतरतीब गड्ढों के पीछे ठेकेदार की लापरवाही भी नजर आ रही है। ठेकेदार ने न कोई बेरिकेड लगाए और न कोई सूचना बोर्ड ऐसे में हादसा होने पर एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालेंगे। लोगों के मन में सवाल है कि निगम प्रशासन कब तक शहर की व्यस्थाओं को अनदेखा करता रहेगा।

जगह जगह स्ट्रीट लाइट भी बंद

जो जनप्रतिनिधि छाती ठोंककर शहर की प्रगति की बातें करते हुए नहीं थकते थे, वह आज नजर ही नहीं आ रहे है। आम नागरिक की परेशानियां अब राजनीतिक दलों को दिखाई ही नहीं दे रही है। निगम में अधिकारी राज में आम जनता बेबस दिखाई देती है। शहर में बहुत जगह निगम के कार्य चल रहा है कोई जल आवर्धन कहता है कोई सीवरेज कहता.. पर सड़क के गड्ढों की जिम्मेदारी लेता हुआ कोई नहीं दिखता। सड़कों पर जो गड्ढे खुदे पड़े हैं, रात के अंधेरे में दुर्घटना को न्योता देते साफ दिखाई देते हैं।

शहर के सबसे ज्यादा आवाजाही क्षेत्र बस स्टैंड शनवारा में गड्ढे लोगों की आवाजाही प्रभावित करते हैं। रात में शहर के कई वार्डो में स्ट्रीट लाइट बंद रहने से लोगों की मुसीबत और बढ़ जाती है। यहां कई समय से गड्ढे हो रहे है पर निगम अधिकारियों को आम जनता की सुरक्षा के लिए कोई भी राहत का कार्य करने की इच्छा ही दिखाई नही देती  है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट