Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ओंकारेश्वर,सनावद,बड़वाह क्षेत्र जिला बनाओ अभियान हुआ तेज

ओंकारेश्वर,सनावद,बड़वाह क्षेत्र जिला बनाओ अभियान हुआ तेज

सनावद-बड़वाह में समिति की बैठक के साथ आगामी दिनों में
ध्यानाकर्षण मुहिम होगी प्रबल
चुनाव के पूर्व जिले की हो घोषणा

सनावद/बड़वाह-क्षेत्र बड़वाह-सनावद ओंकारेश्वर एक वृहद आबादी वाला विस्तृत क्षेत्र है,फोरलेन और ब्रॉडगेज निर्माण योजना के साथ तेजी से विकास के नए आयाम छू रहा है।
क्षेत्र के नागरिकों एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा ओंकारेश्वर के नाम से क्षेत्र को जिला बनाए जाने की मांग प्रबल रूप से जारी है।इसी तारतम्य में सनावद-बड़वाह में जिला बनाओ समिति के सदस्यों ने बैठक कर आगामी कार्ययोजना की रूपरेखा तय की।
एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से उक्त मांग को शीघ्र पूरा किए जाने की अपेक्षा की।जनप्रतिनिधियों के साथ इस विषय को लेकर मुख्यमंत्री श्री चौहान से प्रतिनिधिमंडल की भेंट हेतु समय लिया जा रहा है।

सदस्यों एवं क्षेत्र के लाखों नागरिकों की भावना के अनुरूप इस क्षेत्र को जिला घोषित किया जाए क्योंकि जिला बनाए जाने की पूर्ण योग्यता इस क्षेत्र में है।अभियान समन्वयक जाकिर हुसैन अमि ने बताया की आगामी दिनों में मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड अभियान एवं विभिन्न माध्यमों से उक्त मांग को प्रबलता से दोहराया जाएगा।


लायंस क्लब बड़वाह-सनावद, क्षेत्र के समाजसेवी अन्य सामाजिक संस्थाएं विभिन्न दलों एवं मत के लोग, नागरिक गण इस मांग के पूर्ण समर्थन में आगे आ रहे हैं। उनका कहना है कि प्रबुद्धजनों एवं सर्वहारा वर्ग का कर्तव्य बनता है कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की इस घोषणा हेतु शक्तिपूर्वक अपना मत रखें।

बड़वाह लायंस क्लब अध्यक्ष ओ पी टैगर,सनावद क्लब डायरेक्टर डॉ.सुरेश राका,शांतिलाल जैन, ने क्षेत्र के विकास के लिए इस सौगात को आवश्यक बताया। समिति के प्रदीप सेठिया,के सी भंडारी,मनप्रीत सिंह भाटिया, जितेंद्र सेन,मुजफ्फर अगवान, राकेश चौहान सनावद से समिति के डॉ राजेंद्र पलोड़, लक्ष्मीकांत राठी,ओम बंसल,राजेंद्र मंत्री, रशीद जोया,राकेश गेहलोत,धीरेंद्र सोलंकी,संदीप श्रीवास्तव,भूपेंद्र चतुर्वेदी प्रणव व्यास,अर्पित कानूनगो आदि सनावद-बड़वाह पृथक बैठक में उपस्थित रहे।ओंकारेश्वर से विजय जैन,ललित दुबे,देवेंद्र चौकसे ने मांग को आगे बढ़ाया।

बड़वाह में प्रेस कांफ्रेंस सहित सनावद बड़वाह ओंकारेश्वर में कार्यक्रमों के माध्यम से अभियान को दिशा दी जाएगी।
पोस्टकार्ड अभियान में व्यापारी,सामाजिक, धार्मिक स्तर पर एवं छात्र वर्ग,मुख्यमंत्री के नाम ओंकारेश्वर को जिला बनाए जाने की मांग एवं लायंस क्लब के माध्यम से गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड में पोस्टकार्ड अभियान जिले की मांग को लेकर दर्ज कराया जायेगा।एवं हजारों कपड़े की थैलियों के सनावद- बड़वाह, ओंकारेश्वर में जिले की मांग को लेकर वितरितकी जाएगी।जिससे पर्यावरण सुधार का संदेश भी दिया जायेगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट