कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई (NSUI) ने आरजीपीवी विश्वविधालय में हो रही आर्थिक अनियमिताओ एवं भ्रष्ट्राचार के विरोध मे आरजीपीवी विश्वविधालय के रजिस्ट्रार आरएस राजपुत के कर्यालय नेमप्लेट पर प्रदर्शन के दौरान कालिख पोत दी और रजिस्ट्रार के इस्तीफे की मांग की। एनएसयूआई मध्यप्रदेश के अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के नेतृत्व में बडी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता आरजीपीवी विश्वविधालय में रजिस्ट्रार आरएस राजपुत के कर्यालय तक जाना चाहते थे।लेकिन प्रदर्शन के दौरान दौरान एनएसयूआई छात्र नेताओं और पुलिस प्रशासन के की बीच तीखी नोक झोंक और धक्कामुक्की भी हुई।

जिस दौरान एनएसयूआई (NSUI) कार्यकर्ता रजिस्ट्रार के इस्तीफे की मांग करते रहे। एनएसयूआई कार्यकर्ताओ को देख रजिस्ट्रार आरएस राजपुत कार्यलाय से दबे पांव भाग खड़े हुए।जिस के बाद आक्रोशित एनएसयूआई कार्यकताओं ने रजिस्ट्रार आरएस राजपुत की नेमप्लेट पर कालिख पोत दी। एनएसयूआई मध्यप्रदेश के अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने बताया की शिक्षा का मंदिर माने जाने वाली प्रदेश की एक मात्र तकनिकी विश्वविधालय अब भ्रष्टचार का अड्डा बन गई है। भ्रष्ट कुलसाचिव आरएस राजपुत पर कई भ्रष्टचार एवं आर्थिक अनियमिताओ के मामलो की जॉच चल रही है।
(NSUI)
जिसके बाद भी वह पूरी बेशर्मी से अपने पद पर आसीन हैं। और अपने पद का दुरुपयोग कर जॉच को प्रभावित कर रहे, इस पुरे मामले में कुलपति की भुमिका भी संदेहास्पद दिखाई देती है। एनएसयूआई रजिस्ट्रार आरएस राजपुत से इस्तीफे की मांग करती है उन्हे भ्रष्टचार के गंभीर आरोप लगने के बाद नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।