Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अब पुलिस लेगी हर आरोपी के फिंगर प्रिंट, मामूली धाराओं में गिरफ्तार बदमाशों की भी एक क्लिक में खुलेगी जन्मकुंडली

छिंदवाड़ा। विदेश के तर्ज पर अब मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में भी पुलिस उन आरोपियों को भी धर दबोचेगी, जो घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते थे, क्योंकि पुलिस अब हर आरोपी के फिंगर प्रिंट लेने लगी है, ऐसे में अगर अब कोई आरोपी एक बार कोई गुनाह करता है, तो दोबारा करने पर वह फरार भी हो जाएगा, तो पुलिस पकड़ लेगी, क्योंकि पुलिस घटना स्थल से उठाए गए फिंगर प्र्रिंट को मौके से उठाएगी, जिसे कम्प्युटर पर अपलोड फिंगर प्रिंट से मैच किया जाएगा, फिंगर प्रिटं मैच होने पर पुलिस आरोपी की तलाश कर उसे गिरफ्तार करेगी।

पुलिस के पास अब हर आरोपी का ब्योरा होगा। मामूली धाराओं में गिरफ्तार किए गए आरोपी की भी जन्मकुंडली एक क्लिक में मिल जाएगी। ऐसा डाटा तैयार किया जा रहा है, जिससे जांच और विभिन्न अपराधों को सुलझाने में मदद मिलेगी। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट सत्येन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि पहले चिह्नित मामलों में ही आरोपी के हाथों की अंगुलियों के निशान (फिंगर प्रिंट) थाना स्तर पर लिए जाते थे। नए नियम के तहत अब सभी आरोपियों के फिंगर प्रिंट पुलिस को लेने होंगे। इसे अपने रिकॉर्ड में भी सम्भालकर रखना होगा, ताकि समय आने पर उसका इस्तेमाल किया जा सके। थाना में पदस्थ लगभग सभी पुलिसकर्मियों को फिंगर प्रिंट लेने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

प्रथम चरण में 24 थाना से 50 से अधिक पुलिसकर्मी प्रशिक्षण ले चुके हैं, जबकि कई पूर्व के जानकार भी हैं। आने वाले दिनों में भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। ऐसा इसीलिए किया जा रहा है, ताकि एक या फिर दो लोगों के छुट्टी रहते हुए भी थाना में फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट उपलब्ध रहे। जिला मुख्यालय पर 17 जून को पुलिस के समस्त अनुविभागीय अधिकारी और थाना प्रभारियों की बैठक लेकर यह जानकारी दी गई। 18 जून को थाना स्तर के पुलिसकर्मियों एवं 19 जून को कोर्ट मोहर्रिर की बैठक लेकर फिंगर प्रिंट से जुड़ी विभिन्न जानकारियों से अवगत कराया गया है। फिंगर प्रिंट का डाटा बढ़ाना मूल उद्देश्य है। इससे घटना स्थल से प्राप्त होने वाले फिंगर प्रिंट के ट्रैस होने की सम्भावना बढ़ेगी। यानी किसी भी तरह के अपराध होने पर पुलिस को आरोपी की तलाश में बड़ी मदद मिलेगी। जिस थाना क्षेत्र में वारदात होगी, उस थाना क्षेत्र में इस तरह के अपराधों में अधिक संलिप्तता वाले आरोपियों के फिंगर प्रिंट का घटना स्थल के फिंगर प्रिंट से मिलान किया जाएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट