मध्य प्रदेश में अब यह विभाग करेगा अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
///

मध्य प्रदेश में अब यह विभाग करेगा अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन

विद्युत मंडल

इंदौर. मध्य प्रदेश सहित इंदौर में अब विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर रहा हैं। 3 जुलाई से विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी हाथों में पट्टी बांधकर काली विरोध प्रदर्शन करेंगे।

इंदौर में स्वास्थ्य विभाग के बाद अब विद्युत मंडल के अधिकारी और कर्मचारियों ने भी अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं। आपदा काल के बाद से ही कई विभाग अपनी मांगों को मनाने के लिए प्रदर्शन का सहारा लेते हुए नजर आ रहे हैं, इसी कड़ी में इंदौर के विद्युत अधिकारी और कर्मचारी 3 जुलाई से प्रदर्शन की शुरुआत करने की बात कह रहे हैं। पहले दिन सभी लोग हाथों में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे और 7 जुलाई को कलेक्टर कार्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपेंगे।