Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Bank अब हफ्ते में 5 दिन ही खुलेंगे !

अब हफ्ते में 5 दिन ही खुलेंगे Bank !

Bank weekend पर शुक्रवार को IBA और UFBU की बैठक में हो सकता है फैसला

नई दिल्ली। अब देश में  बैंक(Bank) कार्य दिवस की संख्या घटकर 5 हो सकती है। इस संबंध में शुक्रवार को होने वाली भारतीय बैंकिंग एसोसिएशन (IBA) और यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) के बीच होने वाली बैठक में चर्चा की जाएगी। उल्लेखनीय है कि कार्य सप्ताह के दिनों की संख्या कम करने को लेकर  बैंक यूनियन (Bank union) लंबे समय से मांग कर रहे थे।

एक रिपोर्ट के अनुसार बैंक एसोसिएशन (Banking Association) द्वारा बैंकिग सप्ताह को 5 दिन किए जाने की मांग पर वित्त मंत्रालय पहले ही अनापत्ति दे चुका है। शुक्रवार को होने वाली इस बैंठक में बैंक कार्य दिवस की संख्या 5 किए जाने के प्रस्ताव के साथ ही कर्मचारियों की वेतन वृद्धि, सेवानिवृत्त लोगों के लिए समूह चिकित्सा बीमा पॉलिसियों की आवश्यकता जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।

अभी सिर्फ दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं बैंक

फिलहाल बैंक कर्मचारियों को रविवार और दूसरे एवं चौथे शनिवार को छुट्टी मिलती है। साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा घोषित की गई छुट्टियों की सूची के अनुसार बैंक कर्मचारियों की अवकाश मिलता है। इस सूची त्योहार सहित अन्य अवसर शामिल रहते हैं। छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन सेवाएँ पूर्व की तरह आगे भी चालू रहेंगी।

कर्मचारियों को मांग पर वित्तमंत्रालय को आपत्ति नहीं

इस संबंध में आईबीए (IBA) के प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया देते हुए वित्त मंत्रालय ने कहा कि वह बैंक कर्मचारियों की इस मांग पर आपत्ति नहीं करेगा। प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि प्रत्येक कार्य दिवस पर, बैंक नियमित समापन समय से 40 मिनट अधिक खुलेंगे

वर्किंग डे कम करने की मांग पुरानी: यूएफबीयू

19 जुलाई को एक अधिसूचना में, यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने कहा कि सप्ताह में कार्यदिवसों की संख्या 5 करने को लेकर बैंक कर्मचारी संगठन (Bank employees Association) लंबे समय से मांग कर रहे हैं। अत: इस मुद्दे पर विचार किया जाना जरूरी है। वहीं भारतीय बैंकिंग एसोसिएशन (IBA का कहना है कि यह मुद्दा उनके संगठन से जुड़े सदस्यों की प्रमुख मांगों में शुमार है, इस पर काम किया जा रहा है। हमने इसमें तेजी लाने के प्रयास किए हैं, ताकि बिना किसी देरी के प्रति सप्ताह 5 बैंकिंग दिन शुरू किए जा सकें।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट