Mradhubhashi
Search
Close this search box.

फुटकर व्यापारियों की समस्या लेकर नूरी खान पहुंची कलेक्ट्रेट

उज्जैन। महाकाल क्षेत्र में हाथ ठेले वाले फुटकर व्यापारियों की समस्या को लेकर कांग्रेस नेत्री नूरी खान कलेक्ट्रेट पहुंची। और मांग की कि नगर निगम द्वारा जप्त किए गए ठेले बगैर चालानी कार्रवाई के लोगों को वापस लौटाए जाए नहीं तो हम सड़कों पर आकर उग्र आंदोलन करेंगे।

महाकाल क्षेत्र में हाथ ठेला और फुटपाथ पर बैठकर पूजन सहित अन्य सामग्री बेचकर परिवार का पालन पोषण करने वाले फुटकर व्यापारियों की समस्या को लेकर कांग्रेस नेत्री नूरी खान बुधवार दोपहर कलेक्टर कार्यालय पहुंची।

महाकाल मंदिर समिति एवं प्रशासन ने नववर्ष के पूर्व इन व्यापारियों के ठेले हटा दिए। कांग्रेस नेत्री ने कहा कि कोरोना काल की वजह से ये लोग पहले ही मुश्किलों से घर चला रहे हैं। ऐसे में इनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाना चाहिए। नूरी खान ने कहा कि अगर इनकी समस्या हल नहीं हुई तो हम सबको पर उग्र आंदोलन करेंगे।

कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा जल्द ही इन लोगों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी साथ ही इनकी नगर निगम के साथ में एक मीटिंग करा कर इनकी समस्या हल की जाएगी।

 उज्जैन से मृदुभाषी के लिए अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट