Mradhubhashi
Search
Close this search box.

हरसिद्धि मंदिर में नवरात्री की धूम, भक्तों का लगा जमावड़ा

उज्जैन। शारदीय नवरात्रि का महापर्व गुरुवार से आरंभ हो गया है घर-घर माता विराजे गी भक्तजन अपनी कुलदेवी का 9 दिन उपवास रखकर आराधना में लीन रहेंगे मंदिर में दर्शन के लिए 9 दिनों तक श्रद्धालु पहुचेगें। सुबह हरसिद्धि मंदिर में घट स्थापना कर माता रानी की पुजारियों द्वारा आरती की गई। इस दौरान मंदिर में श्रद्धालु माता का आशीर्वाद  लेने के लिए ताता लगा हुआ है ।

शरद मास में आने वाली नवरात्रि का शुभारंभ मंगलवार से हुआ है इस बार नवरात्र पूरे 9 दिन के रहेंगे 7 अक्टूबर से आरंभ होने वाले नवरात्रि कि आराधना 9 दिनों तक चलेगी । उज्जैन के हरसिद्धि, चामुंडा गढ़कालिका, 24 खंबा, भूखी माता मंदिरों में घटस्थापना की गई। अल सुबह माता हरसिद्धि की आरती की गई । इसके बाद मंदिर में सुबह घट स्थापना की गई । घटस्थापना के बाद माता की आरती की गई आरती में मंदिर के पुजारी के साथ श्रद्धालु शामिल हो सके।

पीछली बार  कोरोना महामारी के चलते उज्जैन शहर में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है जिसके चलते मंदिर में भक्तों का प्रवेश निषेध रखा गया था।  हर वर्ष माता की नवरात्रि में हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं शारदीय नवरात्रि में उज्जैन के हरसिद्धि मंदिर में 9 दिनों तक माता का अलग-अलग स्वरूपों में श्रंगार किया जाएगा। इस वर्ष माता के 9 दिनों के दर्शन कराने के लिए मंदिर समिति ने श्रद्धालुओ के लिए विशेष व्यवस्था की है।  मंदिर के पुजारी रोहित नगर ने बताया कि राजा विक्रमादित्य के अर्दाध्य देवी माता हरसिद्धि है। आज से नो दिनों तक देवी की आराधना भक्त करेगे, प्रतिदिन माता की सुबह शाम भव्य आरती माता का सिंगार कर की गई।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट