Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मुस्लिम संगठनों ने भी उठाई ‘पठान’ पर बैन लगाने की मांग

मुंबई फिल्म पठान के गाने बेशरम रंग को लेकर अब मुस्लिम समुदाय के लोग भी विरोध जता रहे हैं। RTI एक्टिविस्ट दानिश खान ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई है।

Besharam Rang Controversy: Shahrukh Khan Reacts to Boycott Pathaan Trend,  Says 'No Matter What, People Like Us Will Stay Positive' | LatestLY

उनका कहना है कि जिसे लोग भगवा रंग कह रहे हैं दरअसल वो चिश्ती रंग है और मुस्लिम समाज में इसके काफी मायने हैं। दानिश ने फिल्म से गाने को हटाने की मांग की है। दानिश ने अपनी शिकायत में लिखा- जिसे लोग भगवा कह रहे हैं दरअसल वो चिश्ती रंग है और मुस्लिमों के लिए इस रंग के काफी मायने हैं। यह गाना हिंदू-मुस्लिम दोनों की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है इसलिए हम मांग करते हैं कि इस गाने को फिल्म से हटा लिया जाए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट