Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather Update : मध्य प्रदेश में एक बार फिर करवट लेगा मौसम, 3 अप्रैल से एक्टिव होगा नया सिस्टम

MP Weather Update : मध्य प्रदेश में एक बार फिर करवट लेगा मौसम, 3 अप्रैल से एक्टिव होगा नया सिस्टम

MP Weather: मध्य प्रदेश में पिछले कई दिनों से मौसम में बदलाव का दौर जारी है. पिछले कुछ दिनों से कई जिलो में बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटे में मध्यप्रदेश के रीवा, खजुराहो, गुना, नौगांव, नरसिंहपुर, नौगांव, जबलपुर, ग्वालियर, नर्मदापुरम, सतना, दमोह, दतिया और उज्जैन में बारिश हुई।

MP Weather:रीवा में सबसे ज्यादा 5.4 मिमी बारिश दर्ज की गई।खजुराहो में 2.8 मिमी, गुना में 1.6 मिमी, नौगांव-नरसिंहपुर में 1-1 मिमी बारिश दर्ज की गई।सिंगरौली, विदिशा और अनूपपुर में बारिश के साथ ओले गिरे। लेकिन मौसम विभाग की मानें तो 3 अप्रैल से मध्य प्रदेश में नया वेदर सिस्टम लागू होने जा रहा है.

MP Weather:जिसके चलते फिर मौसम बिगड़ने के चांस हैं. मौसम विभाग की मानें को उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश से लेकर दक्षिण तमिलनाडु तक एक ट्रफ लाइन बनी है. जिसके चलते कम दबाव का क्षेत्र बनने से जबलपुर समेत पूर्वी मध्य प्रदेश में 3 अप्रैल से बारिश होने की संभावना है.

MP Weather:3 अप्रैल से एक्टिव होगा नया सिस्टम

मौसम विभाग के मुताबकि मध्य प्रदेश में 3 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोप सक्रिय होगा. जिसके चलते मौसम एक बार फिर करवट लेगा. इसका असर 24 घंटे क देखने को मिलेगा. मौसम विभाग की मानें तो जबलपुर संभाग समेत कई जिलों में बादल छाएं रहेंगे. वहीं कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं अगर ग्वालियर संभाग की बात करें तो वहां अगले चार दिनों तक बारिश की संभावना नहीं है. लेकिन आगामी 5 से 10 अप्रैल के बीच बारिश होने की संभावना है.

MP Weather:इन इलाकों में छाए रहेंगे बादल

मध्य प्रदेश मौसम विभाग की मानें तो 3 और 4 अप्रैल को उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. मौसम में बदलाव के चलते ग्वालियर संभाग के ज्यादात्तर हिस्सों में बादल छाएं रहेंग जबकि कुछ जगहों पर बूंदाबांदी होने की भी संभावना है. मध्य प्रदेश में अप्रैल के अंत तक गर्मी का असर देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट