Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather Update: प्रदेश के अधिकतर इलाकों में आज रहेगी तेज गर्मी, इन शहरों में होगी हल्की बारिश

mp weather 14 june 2023

MP Weather Update:Today there will be strong heat in most areas of the state, there will be light rain in these cities

MP Weather Update : बिपोर्जॉय तूफान तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसके गुजरात के तटों के अतिरिक्त अन्य राज्यों पर भी प्रभाव दिख सकता है। अरब सागर में बने चक्रवात के कारण प्रदेश के इंदौर, भोपाल ग्वालियर, जबलपुर में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक 14 जून यानी बुधवार को प्रदेश के अधिकतर इलाके में तेज गर्मी पड़ सकती है। कुछ शहरों में बूंदाबांदी के आसार हैं। 15 जून के बाद गर्मी से राहत मिल सकती है।

MP Weather Update: एमपी मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में भोपाल, रीवा, नर्मदापुरम संभाग के कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। धार, इंदौर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, सागर, सिवनी और गुना में भी बादल छाए रह सकते हैं। जबलपुर सहित संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। ग्वालियर-चंबल संभाग में भी बूंदाबांदी के आसार हैं। इंदौर में आज बारिश होने की संभावना है।

दोपहर बाद बारिश की संभावना
वर्तमान में अरब सागर में बना चक्रवात पोरबंदर से दूर गुजरात व उससे सटे क्षेत्र में सक्रिय है। इसके असर से प्रदेश के कई हिस्सों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलेगी। दोपहर बाद बारिश की
संभावना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में चक्रवाती हवा बनी है। द्रोणिका झारखंड, बंगाल होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट