Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather Today: अचानक बदला मौसम | कई शहरों में तापमान 34 डिग्री तक पहुँचा

MP Weather Today

MP Weather Today: रविवार को दिन का तापमान बढ़ा । कई शहरों में तापमान 34 डिग्री तक पहुंच गया। रतलाम में 33.2, उज्जैन में 33.4, जबलपुर में 32.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ।

MP Weather Today: मप्र मे मौसम में बदलाव अधिकतम तापमान के साथ बढ़ रहा है न्यूनतम तापमान भी । मप्र के दो जिलों में सबसे अधिक बढ़ तापमान ,मंडला में 34.4 तो वहीं गुना में 34.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। तो वही न्यूनतम तापमान इस प्रकार रहा मंडला में 13.5, बालाघाट के मलाजखंड में 14.1, उमरिया में 14.2 बैतूल में 14.5, खंडवा में 14, रायसेन में 14.6, राजगढ़ में 14 डिग्री सेल्सियस तापमान पहुंच गया। प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान शनिवार की तुलना में बढ़कर रविवार को 12.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। भोपाल में 16.3, ग्वालियर में 17.02 इंदौर में 17.2 और जबलपुर में 15.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

IMD मौसम विभाग के अनुसार 15 नवंबर तक दिन में गर्मी, सुबह और रात को हल्की सर्दी का अहसास होता रहेगा।

MP Weather Today: प्रदेश में 7 नवंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिससे तापमान बढ़ेगा और इसके जाते ही ठंड बढ़ने लगेगी और अधिकतम तापमान में गिरावट आना शुरू हो जाएगी। मप्र में अगले 24 घंटों में मौसम साफ और शुष्क बना रहेगा। 15 नवंबर के बाद ठंड का असर तेज होने का अनुमान है।

IMD मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि वर्तमान में पश्चिमी डिस्टरबेंस कमजोर हो गया है। मप्र के उत्तरी हिस्से में एक चक्रवात बना हुआ है। यह प्रति चक्रवात प्रदेश में उत्तर भारत से ठंडी हवा आने से रोक रहा है। इस कारण प्रदेश की हवा का रुख पूर्वी हो गया है। इसी के चलते प्रदेश की ज्यादातर हिस्सों में अभी तेज ठंड नहीं पड़ रही है। मौसम विभाग में अनुमान जताया है कि अभी कुछ दिनों तक रात का तापमान सम्मान से अधिक रह सकता है।

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट