Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather News : मध्य प्रदेश में तेज़ आंधी- तूफ़ान के साथ इन 11 जिलों में होगी बारिश

mp weather news 29 may 2023

MP Weather News : मध्य प्रदेश के मौसम में फिर बदलाव देखने को मिला है। प्रदेश में बारिश, आंधी और तूफान का दौर फिर से लौट आया है। कई जिलों में तेज बारिश हुई। राजधानी भोपाल के साथ ग्वालियर-चंबल संभाग के कई जिलों में तेज वर्षा हुई। बाकी के कई कई जिलों में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है।

MP Weather इस वजह से हो रही बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में 29 मई से एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो गया है जिसके कारण प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग का कहना है कि इसी सिस्टम एक्टिव होने की वजह से नमी आ रही है। जिससे कई जिलों में रुक-रुक बारिश हो रही है।

MP Weather इन जिलों में बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार सागर संभाग के जिलों में ओलावृष्टी हो सकती है। आगर, मंदसौर, बुरहानपुर, शाजापुर, सतना, मंडला, नीमच, रीवा, छिंदवाड़ा बालाघाट, सिवनी, जिलों में भी हल्की बारिश के आसार हैं। जिससे तापमान में गिरावट आएगी। तापमान में गिरावट से लोगों को गर्मी से भी राहत मिलेगी।

MP Weather नौतपा का तीसरा दिन भी ठंडा

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में नौतपा का तीसरा दिन पूरी तरह से ठंडा रहा है। तीसरे दिन भी पारा पूरे प्रदेश में लगभग 40 डिग्री के नीचे ही रहा। एक दिन पीला की तरह सिर्फ नरसिंहपुर में तापमान 43 डिग्री के पार रहा। मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने की से नमी बनी रहेगी। जिससे तेज गर्मी पड़ने के आसार हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट