Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather : मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट! झमाझम बारिश से होगा नए साल स्वागत, सर्दी और ठिठुरन बढ़ेगी

MP Weather

MP Weather update: मध्यप्रदेश में 30-31 दिसंबर को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है। जो कि 2 जनवरी तक रह सकता है। नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 30 दिसंबर से दो जनवरी तक उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग समेत प्रदेश के कई शहरों में बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में मौसम साफ और शुष्क बना रहा।

MP Weather update: साल 2023 की विदाई बारिश के साथ हो सकती है। 29-30 को सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ से प्रदेश का मौसम एक बार फिर बदलने की उम्मीद है। 30-31 को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होगी ।

मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में मौसम साफ और शुष्क बना रहा। कई शहरों में घना कोहरा छाए रहने से दृश्यता घटकर 50 मीटर से भी कम रह गई।

अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर और पन्ना जिले में दृश्यता 200 से 800 मी रह सकती है। इसके साथ ही ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, टीकमगढ़, छतरपुर और निवाड़ी जिले में मध्यम से घना कोहरा छाया रहेगा। इधर ग्वालियर चंबल में कड़ाके की ठंड और भीषण कोहरा छाया हुआ है। यहां अधिकतम तापमान की बात करे तो 21.5 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। वहां रात का न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री दर्ज हुआ

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट