Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Guna Bus Accident : 13 जिंदगी स्वाहा | हाथ लगाने पर गिर रहे थे अंग , सीएम ने दिए जांच के आदेश

Guna Bus Accident :

Guna Bus Accident : गुना | गुना में बुधवार रात साढ़े 8 बजे दर्दनाक हादसा हो गया। बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र में सटी सेमरी घाटी पर एक डंपर ने सामने से आ रही यात्री बस को टक्कर मार दी। इससे यात्रियों से भरी बस पलट गई और देखते ही देखते बस मे आग लग गई ,बस आग का गोला बन गई। कुछ यात्री तो खिड़कियों से कूद कर जान बचा पाए , कुछ वहीं फंसे रह गए।

जब तक आग पर काबू पाया जाता, 13 लोग जलकर राख हो गए। 15 यात्रीयों को गुना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि घाटी पर चालक न्यूटल में डंपर उतार रहा था। इसी दौरान स्टीयरिंग और ब्रेक जाम हो गए और डंपर सीधे बस से जा टकराया।

Guna Bus Accident : बस में 30 यात्री सवार थे। बरखेड़ा की सवारियां भी बैठी थीं। रात करीब साढ़े आठ बजे जब बस बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र में सेमरी घाटी पर चढ़ने लगी, तभी घाटी से उतर रहा डंपर बस से भिड़ गया। उसकी स्पीड भी ज्यादा थी। टक्कर लगते ही बस सड़क किनारे पलट गई। यात्री निकलने की कोशिश कर हो रहे थे कि बस में आग बेकाबू हो गई। गुना तहसीलदार गौरीशंकर बैरवा ने 13 मौतों की पुष्टि की है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने जांच के आदेश दिए हैं। मृतक आश्रितों को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया

7 शव एक-दूसरे से चिपके

Guna Bus Accident : शव पकड़ने में गिर रहे थे अंग, अपनों के निशां ढूंढ रहे थे लोग हादसे की वीभत्सता इसी से समझ सकते हैं कि शव पकड़ने में भी अंग भिर रहे थे। कुल 13 शव मिले। बस के अंदर से जो 9 शव निकाले गए, उनमें 7 एक-दूसरे से चिपके थे। इनको बाहर निकालने तक में कर्मचारियों के हाथ कांप रहे थे। शव ऐसे जले कि घरवाले तक नहीं पहचान पाएंगे।

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट