Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather Update : प्रदेश के 10 जिलों में मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

mp weather 30 may 2023

MP Weather: मध्यप्रदेश में नौतपा के बीच आंधी-तूफ़ान का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में रीवा,गुना और छिंदवाड़ा में एक इंच से ज्यादा बारिश हुई। भोपाल में बजे तेज बारिश हुई, बादल भी गरजे। वहीं, शाजापुर, राजगढ़ समेत कई शहरों में तेज हवाएं चलीं। भोपाल में 40Km प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली।

इन जिलों में चल सकती हैं तेज हवाएं

MP Weather: अगले 24 घंटें के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं। इसका सबसे ज्यादा असर उज्जैन, जबलपुर,इंदौर, और रीवा संभाग में देखने को मिलेगा. इसे लेकर विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया है. इस बार नौतपा फीका रहा है। ज्यादातर जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री से नीचे ही है। प्रदेश में पहले से ही तीन सिस्टम एक्टिव हैं। इसी वजहसे कई बारिश तो कहीं आंधी-तूफ़ान और कहीं ओलावृष्टि हो रही है।

इन जिलों में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट

MP Weather: मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश को लेकर कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में जबलपुर,इंदौर, उज्जैन, और रीवा संभाग में तेज बारिश और हवाओं का दौर रहेगा। गुना, अनूपपुर, राजगढ़, विदिशा, छिंदवाडा , डिंडौरी सागर, आगर, शाजापुर, और सिवनी में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबलपुर, ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रीवा, नर्मदापुरम चंबल, सागर, और शहडोल संभाग भीग के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट