Mradhubhashi
Search
Close this search box.

उज्जैन : प्राकृतिक आपदा पर किसी को राजनीति नहीं करना चाहिए

प्राकृतिक आपदा पर किसी को राजनीति नहीं करना चाहिए

मंत्री जगदीश देवड़ा बोले-आंधी-तूफान में गिरी महाकाल लोक की मूर्तियां शीघ्र पुन: स्थापित की जाएंगी
उज्जैन। उज्जैन जिले के प्रभारी एवं वित्त, योजना, सांख्यिकी एवं वाणिज्यिक कर मंत्री जगदीश देवड़ा ने सोमवार को महाकाल लोक का भ्रमण किया और आंधी-तूफान में गिरी सप्तऋषि मंडल के मूर्तिस्थल का निरीक्षण किया।

इसके बाद स्थल पर मीडिया से चर्चा करते हुए देवड़ा ने कहा कि प्राकृतिक आपदा पर किसी का बस नहीं है। गत दिवस आए आंधी-तूफान में 50-50 साल पुराने वृक्ष उखड़कर गिर गए। आंधी-तूफान में महाकाल लोक में स्थापित किए गए सप्तऋषि मंडल की मूर्तियां गिर गर्इं, जबकि अन्य मूर्तियां इससे प्रभावित नहीं हुई |

उज्जैन : प्राकृतिक आपदा पर किसी को राजनीति नहीं करना चाहिए
प्राकृतिक आपदा पर किसी को राजनीति नहीं करना चाहिए

उन्होंने कहा कि आंधी-तूफान में गिरी मूर्तियां शीघ्र पुन: स्थापित कर दी जाएंगी तथा अन्य मूर्तियों की तकनीकी जांच कर उन्हें सुदृढ़ किया जाएगा। आंधी-तूफान पर किसी का बस नहीं है, प्राकृतिक आपदा पर अनर्गल आरोप लगाकर किसी को राजनीति नहीं करना चाहिए। प्रभारी मंत्री देवड़ा के साथ विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल, विवेक जोशी, बहादुर सिंह बोरमुंडला, जगदीश अग्रवाल, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा आदि उपस्थित थे। निरीक्षण के बाद प्रभारी मंत्री ने भगवान महाकालेश्वर के दर्शन कर पूजन-अर्चन किया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट