Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather Today : मध्यप्रदेश में अगले 5 दिन होगी बूंदाबांदी, 18 अगस्त के बाद तेज बारिश के आसार

mp weather alert 15 august

MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में अगले पांच दिनों तक बूंदाबांदी होती रहेगी। गुजरात के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय रहने के कारण इंदौर और उज्जैन में पिछले तीन दिनों से ज्यादा बूंदाबांदी हो रही है। मंगलवार को जबलपुर और ग्वालियर में धूप-छांव वाला मौसम रहेगा। IMD मौसम विभाग का अनुमान है कि 18 अगस्त तक ऐसा ही मौसम रहेगा।

MP Weather Alert: वहीं, इस दिन के बाद पूर्वी हिस्से में तेज बारिश होने की संभावना है। सोमवार की सुबह भोपाल के अशोका गार्डन समेत कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। इटारसी और विदिशा में भी हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई है। बड़वानी में तीसरे दिन भी नर्मदा नदी का पानी खतरे के निशान से ऊपर है। नदी का जलस्तर बढ़कर 131.800 मीटर तक पहुंच गया है। रविवार को जलस्तर 131.500 मीटर था। नदी का पानी खतरे के निशान से 8.500 मीटर ऊपर है। जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर राजघाट टापू तक जाने वाली सड़क डूबी हुई है। इससे सटे खेतों में भी पानी भर गया है।

MP Weather Alert: प्रदेश में नरसिंहपुर में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। यहां 35 इंच से अधिक बारिश हुई है। सिवनी-मंडला में 32 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। इंदौर, जबलपुर, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, सागर, शहडोल, नर्मदापुरम और रायसेन में 28 इंच से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं, बालाघाट, कटनी, निवाड़ी, पन्ना, उमरिया, बैतूल, भिंड, देवास, हरदा, रतलाम, सीहोर और विदिशा में 24 इंच से बारिश गिरी है। दूसरी ओर सतना, अशोकनगर, बड़वानी, ग्वालियर, खंडवा, खरगोन, मंदसौर और मुरैना में 16 इंच तक बारिश हो सकी है।

5 बड़े शहरों में आज ऐसा रहेगा मौसम
MP Weather Alert: भोपाल के कोलार, होशंगाबाद रोड, बैरसिया और बैरागढ़ में बूंदाबांदी के आसार हैं। इंदौर में धूप-छांव वाला मौसम बना रहेगा। कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है। ग्वालियर में तेज धूप निकलेगी, जिससे गर्मी बढ़ेगी। जबलपुर में धूप निकलेगी। इसके साथ ही कहीं-कहीं बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है। उज्जैन में भी बूंदाबांदी हो सकती है।

Read More

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट