Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Dhar News: राज्‍यसभा सांसद विवेक तन्‍खा धार में कांग्रेस की जनआक्रोश यात्रा हुए शामिल

Dhar News: राज्‍यसभा सांसद विवेक तन्‍खा धार में कांग्रेस की जनआक्रोश यात्रा हुए शामिल

Dhar News: यात्रा का 16 मंचों से स्‍वागत, विधानसभा की दावेदारी के लिए झौंकी नेताओं ने ताकत

Dhar News: आशीष यादव/धार – विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा की जनआशीर्वाद यात्रा को टक्‍कर देने के लिए कांग्रेस जन आक्रोश यात्रा निकाल रही है। हर संभाग में यात्रा निकल रही है। मालवा-निमाड़ की यात्रा अलग-अलग विधानसभाओं से होते हुए धार पहुंची। धार में इंदौर नाका से यात्रा की शुरूआत हुई, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गुजरी। यात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में झंडा लेकर बाइक से निकले। साथ ही कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास किया गया। यात्रा का रास्‍तेभर स्‍वागत किया गया।

Dhar News: यात्रा में शामिल मालवा-निमाड़ यात्रा के प्रभारी व वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा के 18 साल में मध्‍यप्रदेश में क्‍या हालात हो रही है सबके सामने है। किसान से लेकर मजदूर तक हर वर्ग परेशान है। किसान बर्बाद हो चुके है। सराकार घोषणाओं में लगी है। लोगों में लगातार आक्रोश बढ़ रहा है।

हर वर्ग ने कांग्रेस के सामने भाजपा को लेकर अपना आक्रोश दर्ज करवाया। इस पर हमारे नेता प्रदेशाध्‍यक्ष व पूर्व सीएम कमलनाथ ने इस यात्रा को निकालने का शुभारंभ किया। यह यात्रा लेकर हम लोगों के बीच जा रहे है, जिसका हमें अच्‍छा जनसमर्थन मिल रहा है। मीडिया के एक सवाल के जवाब में यात्रा प्रभारी भूरिया ने कहा कि इस बार कांग्रेस प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है। साथ ही कांग्रेस प्रदेश की 150 सीटें जीतेंगी।

गौतम ने रास्‍तेभर लगाए मंच :
Dhar News: धार और पीथमपुर में जन आक्रोश यात्रा निकाली। इस दौरान सोमवार को यात्रा पहुंची। इंदौर नाके से यात्रा की शुरूआत हुई, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होकर निकली। इस दौरान यात्रा का स्‍वागत करने के लिए त्रिमूर्ति चौराहा से लेकर छत्रि‍ तिराहे तक 16 जगह यात्रा में शामिल नेताओं का स्‍वागत करने के लिए पूर्व विधायक बालमुकुंद गौतम व जिपं सदस्‍य मनोज गौतम द्वारा मंच लगवाए गए थे। जहां पर कांग्रेस नेताओं ने यात्रा में शामिल राज्‍यसभा सांसद विवेक तन्‍खा, यात्रा प्रभारी कांतिलालाल भूरिया, युकां अध्‍यक्ष विक्रांत भूरिया, जिलाध्‍यक्ष कमलकिशाेेर पाटीदार का स्‍वागत किया गया। वही यात्रा के साथ नरेंद्र बुंदेला
शहर अध्यक्ष टोनी छाबड़ा ,मनोज चौहान,अभिनव बिजवा आदि लोग थे

यात्रा में विधानसभा चुनावों की दावेदारी :
Dhar News: प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने में अब बहुत कम वक्‍त रह गया है। ऐसे में विधानसभा चुनावों को लेकर हर संभावित प्रत्‍याशी अपनी ताकत दिखाते नजर आया। इसमें प्रमुख नाम प्रदेश कांग्रेस सचिव कुलदीप बुंदेला और जिपं सदस्‍य मनोज गौतम का रहा। बुंदेला ने धार में ताकत दिखाने का प्रयास किया। लेकिन इतनी भीड़ नहीं जुटा पाए। इसमें पैराशूट इंट्री के तौर पर धार में विधानसभा की दावेदारी करने उतरी शुभांगना राजे ने भी पूरे शहर में पोस्‍टर लगाकर शहर की सुंदरता को बट्टा लगाया। लेकिन कुछ आधा दर्जन समर्थकों के साथ वे यात्रा में शामिल हुई।

समर्थकों ने बिगाड़ी व्‍यवस्‍था :
Dhar News: इंदौर नाका से शुरू हुई यात्रा आदर्श सड़क होते हुए घोड़ा चौपाटी पहुंची। यहां पर यात्रा के लिए बनाए गए रथ को आगे निकालने के निर्देश पर रथ को आगे बढ़ाया गया। लेकिन कांग्रेस नेता कुलदीप बुंदेला के समर्थकों ने रथ के आगे जीप को अड़ा दिया। इससे हालात गुत्‍थमगुत्‍था हो गए। पुलिस को बीच में व्‍यवस्‍था संभालना पड़ी। पुलिस ने रथ को आगे निकलवाया। इसके बाद यात्रा सुचारू हो पाई।

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट