Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Politics: भोपाल में आयोजित ‘पथ विक्रेता महासम्मेलन’ में सीएम शिवराज ने 60 हजार हितग्राहियों को दिया 95 करोड़ का ऋण

MP Politics: भोपाल में आयोजित 'पथ विक्रेता महासम्मेलन' में सीएम शिवराज ने 60 हजार हितग्राहियों को दिया 95 करोड़ का ऋण

MP Politics: भोपाल – आज भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित ‘पथ विक्रेता महासम्मेलन’ में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पथ विक्रेताओ के लिए कई नई योजनाओ की घोषणाये की है , उन्होंने विक्रेताओं के स्टॉल्स पर पहुंच कर व्यंजनों का स्वाद लिया और चाय भी पी। साथ ही सीएम शिवराज ने महिला विक्रताओं के स्टॉल्स का निरीक्षण कर उनसे संवाद किया

MP Politics: पथ विक्रेता महासम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पथ विक्रेता योजना इसलिए बनाई, ताकि पथ विक्रेता भाई-बहन धीरे-धीरे कमाई बढ़ाकर अपनी दुकान बड़ी कर आगे बढ़ पाएं। आज से पथ विक्रेता भाई-बहनों द्वारा ₹50 हजार का ऋण चुकाने पर उन्हें ₹1 लाख तक का ऋण भी बिना ब्याज के दिया जाएगा।

नहीं ली जाएगी तहबाजारी

MP Politics: नगर निगमों और नगर पालिकाओं में हमने ये निर्देश दे दिए हैं कि कहीं भी छोटे और गरीब दुकानदार से तहबाजारी वसूल नहीं की जाएगी। पथ विक्रेता बहनों-भाइयों के लिए हॉकर्स कॉर्नर बनाये जाएंगे। अब हम “पथ विक्रेता कल्याण बोर्ड” बनाएंगे ।

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट