Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP: अब कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का कथा से पहले ही शुरू हुआ विरोध, जानें क्या वजह

सीहोर। सीहोर रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में ट्रेने नहीं रुकती है। यहां सभी ट्रेनों का स्टॉपेज हो, इसको लेकर पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा है कि विठ्‌लेश सेवा समिति ने रेल मंत्री को स्टॉपेज की मांग को लेकर पत्र लिखा हैं।

भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा है कि सीहोर के लोग आवाज उठाए तो ऐसी कोई ट्रेन नहीं है जो यहां रुके नहीं। उन्होंने कहा कि सभी ट्रेनों का स्टॉपेज जनहित को देखते हुए सीहोर रेलवे स्टेशन पर होना चाहिए। ट्रेनों का स्टॉपेज जल्द से जल्द सीहोर स्टेशन पर हो, इसके लिए उन्होंने संबंधित विभाग को पत्र लिखा हैं देखा जा रहा है कि बड़ी संख्या में नेताओं ने भी ट्रेन स्टॉपेज की मांग की थी।

अब पंडित प्रदीप मिश्रा ने साफ तौर पर कहा है कि यदि ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं होता है तो वह व्यासपीठ से बोलेंगे। बता दें कि सीहोर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग को लेकर कई बार आंदोलन हो चुके हैं लेकिन यहां ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं हो पा रहा है जबकि सीहोर के नजदीकी रेलवे स्टेशन बैरागढ़, कालापीपल और सुजालपुर में सभी ट्रेनों का स्टॉपेज होता है लेकिन कोरोना काल के बाद से यहां बड़ी संख्या में यात्री गाड़ियां नहीं रूकती हैं।

पंडित प्रदीप मिश्रा से जुडी दूसरी खबर यह है कि मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में तीन फरवरी से शुरू होने वाली पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा से पहले ही भीम आर्मी ने उन्हें संविधान विरोधी बताकर विरोध शुरू कर दिया है. भीम आर्मी ने उनकी कथा टालने के लिए बाकायदा एसपी को ज्ञापन सौंपा है. इसमें बताया गया कि पूर्व में हुई कथा के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने संविधान का अपमान किया था, जो कि भारतीय अधिनियम के तहत आपराधिक है। इसलिए भीम आर्मी ने पंडित प्रदीप मिश्रा पर कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट