Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सांसद डामोर ने मुख्यमंत्री राशन ‘आपके ग्राम योजना अन्तर्गत’ 13 हितग्राहियों को वाहनों की चाबी सौंपी

रतलाम। सांसद गुमानसिंह डामोर ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में मुख्यमंत्री राशन ग्राम योजना अन्तर्गत 13 हितग्राहियों को वाहनों की चाबी सौंपी।

इस अवसर पर जिला पंचायत प्रधान परमेश मईडा, पूर्व विधायक सैलाना संगीता चारेल, , कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जमुना भिड़े, अनुविभागीय अधिकारी कामिनी ठाकुर, जिला आपूर्ति अधिकारी एस.एच. चौधरी, महिन्द्रा वाहन एजेंसी तथा पटेल मोटर्स के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

सांसद डामोर ने बाजना विकासखण्ड के लालचंद चरपोटा, जालुसिंह डोडियार, बाबुलाल कटारा, रिंकेश कटारा, कैलाश खराडी तथा सैलाना विकासखण्ड के रमेश बड, कोमलसिंह खराडी, रामलाल निनामा, विकास देवडा, शांतिलाल पारगी, संतोष वसुनिया, अर्जुन राणा तथा कोदर नागजी को वाहनों की चाबी प्रदान की। उल्लेखनीय है कि सैलाना-बाजना विकासखण्डों की शासकीय उचित मूल्य दुकानों के आश्रित ग्रामों के पात्र परिवारों को उनके ही ग्राम में खाद्यान्न, नमक, शक्कर आदि का वितरण मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना अन्तर्गत इसी माह से किया जाएगा।

विकासखण्ड सैलाना में 9 सेक्टर, विकासखण्ड बाजना में 11 सेक्टर निर्धारित किए गए हैं। इनमें से 17 सेक्टरों में 2 टन के वाहन और 3 सेक्टरों में 1 टन क्षमता के वाहनों से राशन का विरण किया जाएगा। जिले में इस योजना के लागू होने से बाजना एवं सैलाना क्षेत्र के 424 आदिवासी बाहुल्य ग्रामों के 39 हजार 251 परिवार लाभान्वित होंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट